Maheesh Theekshana marriage : श्रीलंका के स्टार स्पिनर महीश तीक्ष्णा ने आईपीएल 2025 से पहले अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। बता दें कि तीक्ष्णा अब एक से दो हो गए हैं और वह शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस शानदार स्पिनर ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया, जो जमकर वायरल भी हो रही हैं। उनकी कुछ तस्वीरें चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो उनकी पुरानी आईपीएल टीम थी। महीश तीक्ष्णा के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर आपको सगाई, प्री वेडिंग समेत शादी की कई तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी। तीक्ष्णा ने कोलंबो Shangri-La में शादी की। उनकी शादी में कई प्रसिद्ध लोगों ने शिरकत की। आपको दिखाते हैं महीश तीक्ष्णा की सगाई से लेकर शादी तक की कुछ तस्वीरें।महीश तीक्ष्णा की शादी से लेकर सगाई की तस्वीरेंमहीश तीक्ष्णा ने 16 जनवरी 2025 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वह अपनी वाइफ को रिंग पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर उनके रिंग सेरेमनी की है। View this post on Instagram Instagram Postमहीष तीक्ष्णा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो दिन पहले यह पोस्ट शेयर की गई थी। इस पोस्ट में श्रीलंकाई स्पिनर और उनकी वाइफ की तमाम तस्वीरें मौजूद हैं। कपल ने शादी के पहले यह फोटोशूट कराया था। इन तस्वीरों में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postमहीश तीक्ष्णा ने शादी समारोह में व्हाइट कलर की शेरवानी और उनकी वाइफ ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है। तीक्ष्णा की वाइफ के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि IPL 2025 के लिए सउदी अरब के जेद्दा में हुए मेगा ऑक्‍शन में महीश तीक्ष्णा को नीलामी के दौरान राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 4 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा। IPL 2025 में इस खिलाड़ी को एक बार फिर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा। बता दें कि तीक्ष्णा ने कई सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले और इसी वजह से भारतीय फैंस उन्हें काफी पसंद भी करते हैं।