IPL 2025 से पहले CSK के पूर्व स्टार ने रचाई शादी, सामने आई तस्वीरें

महीष तीक्ष्णा
महीष तीक्ष्णा और उनकी वाइफ की तस्वीर (photo credit: instagram/maheesh_theekshana)

Maheesh Theekshana marriage : श्रीलंका के स्टार स्पिनर महीश तीक्ष्णा ने आईपीएल 2025 से पहले अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। बता दें कि तीक्ष्णा अब एक से दो हो गए हैं और वह शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस शानदार स्पिनर ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया, जो जमकर वायरल भी हो रही हैं। उनकी कुछ तस्वीरें चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो उनकी पुरानी आईपीएल टीम थी।

Ad

महीश तीक्ष्णा के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर आपको सगाई, प्री वेडिंग समेत शादी की कई तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी। तीक्ष्णा ने कोलंबो Shangri-La में शादी की। उनकी शादी में कई प्रसिद्ध लोगों ने शिरकत की। आपको दिखाते हैं महीश तीक्ष्णा की सगाई से लेकर शादी तक की कुछ तस्वीरें।

महीश तीक्ष्णा की शादी से लेकर सगाई की तस्वीरें

महीश तीक्ष्णा ने 16 जनवरी 2025 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वह अपनी वाइफ को रिंग पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर उनके रिंग सेरेमनी की है।

Ad

महीष तीक्ष्णा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो दिन पहले यह पोस्ट शेयर की गई थी। इस पोस्ट में श्रीलंकाई स्पिनर और उनकी वाइफ की तमाम तस्वीरें मौजूद हैं। कपल ने शादी के पहले यह फोटोशूट कराया था। इन तस्वीरों में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

Ad

महीश तीक्ष्णा ने शादी समारोह में व्हाइट कलर की शेरवानी और उनकी वाइफ ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है। तीक्ष्णा की वाइफ के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

आपको बता दें कि IPL 2025 के लिए सउदी अरब के जेद्दा में हुए मेगा ऑक्‍शन में महीश तीक्ष्णा को नीलामी के दौरान राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 4 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा। IPL 2025 में इस खिलाड़ी को एक बार फिर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा। बता दें कि तीक्ष्णा ने कई सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले और इसी वजह से भारतीय फैंस उन्हें काफी पसंद भी करते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications