Indian Cricketer Mohammad Azharuddin Love story: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिंदगी विवादों से घिरी रही है। मोहम्मद अजहरुद्दीन जितने क्रिकेट जगत में विख्यात रहे उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा में रही। अजहर को अपने जीवन में एक दो बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार प्यार हुआ। दूसरी शादी भी उन्होंने लव मैरिज की थी फिर भी उनको अपना प्यार नहीं मिला और उन्होंने तीसरी बार प्यार किया। इसी कड़ी में आपको अजहर के जीवन के लव अफेयर के बारे में बताएंगे।अभिनेत्री संगीता बिजलानी से की थी दूसरी शादीमोहम्मद अजहरुद्दीन को पहला प्यार नौरीन से हुआ था, तो दूसरा प्यार बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से हुआ था। संगीता बिजलानी के बाद उनके जीवन में तीसरी लड़की आई और संगीता इसीलिए उनकी जिंदगी से अलग हो गईं कि उन्हें अजहर का एक और प्यार मंजूर नहीं था। अमेरिकन लड़की शेनन मैरी के साथ उनके अफेयर की खबरें आई थीं। ये प्यार था भी या नहीं ये तो मालूम नहीं, लेकिन इस वजह से संगीता और अजहर का तलाक जरूर हो गया था। फिर उनके एक शादी की खबर आई थी, बाद में वह शादी महज अफवाह निकली थी। View this post on Instagram Instagram Postअजहर से संगीता की मुलाकात एड शूटिंग के दौरान हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे को कई सालों तक डेट किया, धीरे- धीरे यह रिश्ता परवान चढ़ा और दोनों ने शादी करने का फैसला किया।संगीता से शादी करने के लिए पहली पत्नी को दिया था तलाकअजहर ने पहली पत्नी नौरीन को तलाक देने के बाद संगीता बिजलानी से शादी की थी। उस वक्त अजहर को तलाक के हर्जाने के रूप में नौरीन को करीब 1 करोड़ रुपए देने पड़े थे। अजहर से तलाक के बाद नौरीन ने कनाडा बेस्ड बिजनेसमैन से शादी कर ली थी। अजहर और संगीता का रिश्ता 14 साल तक चला और 2010 में दोनों का तलाक हो गया था।अजरूद्दीन की पहली पत्नी नौरीन से अजहर के दो बेटे हैं। जिनके नाम अयाज और असद हैं। छोटे बेटे अयाज की सितंबर 2011 में एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। अयाज को बाइक रेसिंग का शौक था। उनकी बाइक हैदराबाद एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। वहीं, दूसरा बेटा असद क्रिकेट में करियर बना रहा है। संगीता-अजहर के बच्चे नहीं हैं।