पंजाब टीम का हेड कोच बनेगा ये भारतीय दिग्गज, BCCI के इस बड़े टूर्नामेंट से संभालेंगे जिम्मेदारी

Mumbai Sports And Fitness - Source: Getty
वसीम जाफर को घरेलू, आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोचिंग करने का अनुभव है

Former India Opener Wasim Jaffer Set to be named New Head Coach of Punjab: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा क्रिकेट विशेषज्ञ वसीम जाफर जल्द ही पंजाब क्रिकेट टीम के हेड कोच बन सकते हैं। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दिलशेर खन्ना ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वसीम जाफर ही पंजाब टीम के नए कोच होंगे।

Ad

टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताते हुए दिलशेर खन्ना ने कहा कि, 'हाँ, वसीम जाफर ही इस सीजन के लिए हमारे अगले कोच होंगे। हमने इस सन्दर्भ में उनके साथ संपर्क किया और उन्हें बताया कि हम उन्हें अपनी टीम का कोच बनाना चाहते हैं, तो उन्होंने इसपर अपनी मंजूरी दे दी है। वह एक प्रसिद्ध पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं और उनके पास काफी अनुभव भी है। एक कोच और खिलाड़ी के रूप में वह अनुभवी शख्स हैं और मुझे पूरा यकीन है कि वह हमारे लिए अच्छा काम करेंगे।'

आविष्कार शाल्वी के स्थान पर मिलेगा मुख्य कोच का पद

वसीम जाफर को उनके पुराने साथी खिलाड़ी अविष्कार साल्वी के स्थान पर यह पद मिलेगा। अविष्कार साल्वी पिछले कई सीजन से पंजाब टीम की कोचिंग कर रहे हैं और उनके नेतृत्व में टीम ने पिछले साल सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी का टाइटल भी जीता था। साल्वी अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड की नेशनल क्रिकेट अकादमी जायेंगे और भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में कार्य करेंगे। वसीम जाफर को उनके स्थान पर लाया गया है और अब जाफर की निगाहें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट पर टिकी हुई है। वह जल्द ही उन्हें पंजाब टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल कर सकते हैं।

आपको बता दें कि वसीम जाफर को कोचिंग करने का एक लम्बा अनुभव हो चुका है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में ओडिशा और झारखण्ड की टीमों के साथ कार्य किया है, तो आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम के साथ भी वह बतौर कोचिंग स्टाफ जुड़े रहे थे। पंजाब के लिए उन्होंने साल 2020, 2021 और 2023 में कार्य किया था। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वसीम जाफर ने बांग्लादेश की अंडर 19 टीम और ए टीम को कोच किया हुआ है। वसीम जाफर का कार्यकाल आगमी रणजी ट्रॉफी से शुरू हो जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications