भारतीय क्रिकेटर की हेड कोच पद से हुई छुट्टी, एक महीने पहले ही की गई थी नियुक्ति

डोडा गणेश को कोच पद से हटाया गया (Photo Credit - @KiranKS)
डोडा गणेश को कोच पद से हटाया गया (Photo Credit - @KiranKS)

Former India Star Removed As Head Coach : भारत के पूर्व क्रिकेटर और कर्नाटक के पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश को केन्या टीम के हेड कोच पद से हटा दिया गया है। उन्हें एक महीने पहले ही टीम का हेड कोच बनाया गया था लेकिन अब उनके पद से हटा दिया गया है। उनका कॉन्ट्रैक्ट एक साल का था लेकिन नेशन अफ्रीका की रिपोर्ट के मुताबिक डोडा गणेश की नियुक्ति सही तरह से नहीं हुई थी, उसमें अनियमितता थी। इसी वजह से अब उन्हें हेड कोच पद से हटा दिया गया है।

Ad

एक लेटर जारी करके डोडा गणेश को कोच पद से हटा दिया गया। इस लेटर में लिखा गया,

क्रिकेट केन्या के एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने बुधवार 28 अगस्त 2024 को एक रिज्योल्यूशन पास किया था। इसके तहत हम आपको बताना चाहते हैं कि एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने हेड कोच के तौर पर आपकी नियुक्ति को नकार दिया है। आपके और मनोज पटेल के बीच 7 अगस्त 2024 को जो कॉन्ट्रैक्ट हुआ था, उसे अमान्य कर दिया गया है। क्रिकेट केन्या अब इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए उत्तरदायी नहीं है। इसलए आपको निर्देश दिया जाता है कि तुरंत प्रभाव से नेशनल टीम के साथ संपर्क या डीलिंग बंद कर दें।
Ad

केन्या ने अपने दो पूर्व खिलाड़ियों को बनाया नया कोच

डोडा गणेश का कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने के बाद अब केन्या टीम में दो कोच की नियुक्ति हुई है। पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी लैमेक ओनयांगो और जोसेफ अंगारा को हेड कोच और असिस्टेंट कोच बनाया गया है। इन दोनों का पहला काम होगा कि केन्या की टीम को आईसीसी डिवीजन 2 चैलेंज लीग के लिए तैयार करें। सितंबर में केन्या में होने वाले इस लीग में पापुआ न्यु गिनी, कतर, डेनमार्क और जर्सी जैसी टीमें हिस्सा लेंगी। इसके बाद 2026 आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर बी टूर्नामेट भी खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में केन्या के अलावा जिम्बाब्वे, रवांडा, मोजैंबिक, सियाचिल्स और जाम्बिया जैसे देश खेलेंगे। इसका आयोजन 17 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक होगा।

आपको बता दें कि गणेश डोडा का अंतरराष्ट्रीय करियर उतना अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 4 टेस्ट और एक वनडे मैच खेला था। हालांकि घरेलू क्रिकेट में जरूर उनके आंकड़े काफी बेहतर थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications