एक्ट्रेस श्रुति हसन की मां से हुआ था दिग्गज क्रिकेटर को प्यार, इस वजह से नहीं हो पाई शादी

सारिका
सारिका की तस्वीर (photo credit: instagram/ shrutzhaasan)

Kapil Dev love affair bollywood actress Sarika: भारतीय क्रिकेटर्स के अफेयर की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अक्सर प्रेम कहानियां बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ होती हैं, चाहे युवा क्रिकेटर्स के अफेयर की खबरें या फिर रिटायर क्रिकेटर्स की प्रेम कहानियां हों। सभी ने बॉलीवुड में अपना प्यार ढूंढ़ा। क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस की जोड़ी की बात होती है तो सबसे पहले विराट कोहली का नाम जुबां पर आता है। इसके अलावा और भी कई क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी रचाई है। इसी कड़ी में आपको दिग्गज भारतीय क्रिकेटर कपिल देव और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारिका की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे।

Ad

कपिल देव और सारिका की लव स्टोरी

पूर्व क्रिकेटर कपिल देव को भी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस सारिका से प्यार हुआ था। बता दें कि सारिका बॉलीवुड अभिनेता कमल हासन की एक्स वाइफ भी हैं। कपिल देव और सारिका की मुलाकात 70 के दशक में हुई थी। कपिल देव और सारिका दोनों ही उस समय अपने करियर के शुरुआती दौर में थे। कपिल और सारिका की मुलाकात, कपिल के कॉमन फ्रेंड ने कराई थी। पहली मुलाकात में ही दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे और दोनों के बीच नजदीकियां और बढ़ गई थीं। जिसके बाद धीरे धीरे वह एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में आ गए। दोनों की शादी की खबरें आने लगीं थीं।

Ad

उसी दौरान कपिल देव की मुलाकात रोमी भाटिया से पार्टी के दौरान होती है। पहली नजर में ही कपिल देव रोमी भाटिया की सुदंरता पर अपना दिल हार गए थे। रोमी भी कपिल देव को पसंद करने लगीं थीं, लेकिन रोमी ने कपिल देव और सारिका की शादी की खबरें सुन रखी थीं तो उन्होंने कपिल देव से इस बारे में खुलकर बात की। कपिल देव ने रोमी भाटिया के साथ शादी करने की वजह से सारिका से ब्रेकअप कर लिया था। उन्होंने सारिका को रोमी के बारे में पूरी बात बताई और फिर दोनों हमेशा के लिए एक- दूसरे से अलग हो गए थे।

सारिका से ब्रेकअप कर रोमी भाटिया से की थी शादी

कपिल देव ने सारिका से ब्रेक अप करने के बाद रोमी भाटिया से साल 1980 में शादी कर ली थी। कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया एक बिजनेसवूमेन हैं। ब्रेक अप के कुछ साल बाद सारिका ने 1988 में तमिल अभिनेता कमल हासन से शादी कर ली थी लेकिन साल 2004 में उनका तलाक हो गया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications