KKR के पूर्व खिलाड़ी और LSG के युवा बल्लेबाज के बीच हुआ विवाद, मैदान में एक दूसरे से भिड़े दोनों क्रिकेटर; वीडियो हुआ वायरल

Photo Credit: Nitish Rana And Ayush Badoni Instagram
Photo Credit: Nitish Rana And Ayush Badoni Instagram

Ayush Badoni and Nitish Rana Fight: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा एडिशन में दिल्ली और उत्तर प्रदेश एक बीच खेले जा रहे क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान नितीश राणा और आयुष बदोनी के बीच तगड़ा विवाद देखने को मिला, जिसके बाद अंपायर को मामले को शांत करने के लिए बीच में आना पड़ा। इस वाकये एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

Ad

गेंदबाजी के दौरान नितीश राणा ने लिया आयुष बदोनी से पंगा

दरससल, दोनों टीमों की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने की है। यही वजह है कि खिलाड़ियों के ऊपर काफी दबाव है। केकेआर के पूर्व खिलाड़ी नितीश राणा अपने गर्म स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। IPL 2023 में वह मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी ऋतिक शौकीन से भिड़ गए थे।

वहीं, अब वह बदोनी के साथ भी विवाद करे हुए नजर आए हैं। यह वाकया दिल्ली की पारी के दौरान 13वें में देखने को मिला। यूपी की ओर से ये ओवर नितीश राणा ने किया। ओवर की तीसरी गेंद पर जब बदोनी शॉट खेलकर सिंगल लेते हुए दूसरे छोर की तरफ गए, तो राणा स्टंप्स के बायीं ओर धीरे-धीरे बढ़े और जब सामने से आयुष आए, तो केकेआर का पूर्व खिलाड़ी उन्हें कुछ बोलता हुआ नजर आया। आयुष ने भी पलटवार किया था। इसके बाद दोनों को एक दूसरे की तरफ गुस्से में बढ़ते हुए भी देखा गया। फिर अंपायर ने बीच में आकर मामला शांत किया।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

दिल्ली ने यूपी को हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर

वहीं, इस मुकाबले की अगर बात करें तो उत्तर प्रदेश को दिल्ली के हाथों 19 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ यूपी का फाइनल जीतने का सामना चकनाचूर हो गया है। पहले खेलते हुए दिल्ली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट खोकर 193 रन बनाए थे। दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन अनुज रावत (73*) के बल्ले से निकले थे। जवाब में यूपी के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। यूपी की टीम पूरे ओवर खेलने 174 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications