Sheldon Jackson announced retirement from white ball cricket: सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अनुभवी बल्लेबाज शेल्डन जैकसन ने लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वह आखरी बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का हिस्सा रहे थे। फिलहाल उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट को लेकर अपनी स्थिति साफ नहीं की है। 38 साल के जैक्सन सौराष्ट्र के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं और लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में एक्टिव हैं। शेल्डन ने अपना पहला लिस्ट ए मुकाबला 18 साल पहले 2006 में खेला था।शेल्डन सौराष्ट्र के लिए वर्तमान समय में चल रही विजय हजारे हजारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे थे और टूर्नामेंट के बीच में ही उन्होंने संन्यास का ऐलान किया है। सौराष्ट्र की टीम कर्नाटक के खिलाफ मैच खेल रही है और इस मैच से पहले ही उन्होंने संन्यास लिया है। वह इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, इससे पहले उन्होंने टूर्नामेंट के पांच मैचों में हिस्सा लिया, लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए। विजय हजारे ट्रॉफी में इस सीजन शेल्डन के बल्ले से पांच मैचों में केवल एक अर्धशतक निकला है। View this post on Instagram Instagram Postइससे पहले खेली गई भारत की प्रतिष्ठित घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शेल्डन को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था। हालांकि, वह रणजी ट्रॉफी में टीम का हिस्सा जरूर थे। रणजी ट्रॉफी में भी इस बार उनका बल्ला कुछ खास नहीं चल रहा है। पिछली सात पारियों में उनके बल्ले से रणजी ट्रॉफी में केवल दो अर्धशतक निकले हैं जिसमें 69 उनका बेस्ट स्कोर रहा है।शेल्डन जैक्सन का लिमिटेड ओवर्स में प्रदर्शनशेल्डन ने 2006 में शुरू हुए घरेलू करियर में 86 लिस्ट ए और 84 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने लिस्ट ए में उन्होंने 36.25 की औसत से 2792 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने नाबाद 150 के सर्वोच्च स्कोर के साथ नौ शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं। 84 टी-20 मैचों की 80 पारियों में उन्होंने लगभग 28 की औसत से 1812 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 120 का रहा है। इस फॉर्मेट में भी नाबाद 106 के बेस्ट स्कोर के साथ वह एक शतक लगा चुके हैं। हालांकि, उन्होंने इस फॉर्मेट में 11 अर्धशतक भी लगाए हैं।