RCB के पूर्व खिलाड़ी ने 41 वर्ष की उम्र में की संन्यास से वापसी, डेविड वॉर्नर की टीम का बने हिस्सा; किया जबरदस्त प्रदर्शन

BBL - Brisbane Heat v Sydney Thunder - Source: Getty
BBL - Brisbane Heat v Sydney Thunder - Source: Getty

Daniel Christian Comeback in BBL As Player: वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग का आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट में सिडनी थंडर टीम के कप्तानी डेविड वॉर्नर कर रहे हैं। हालांकि, उनकी टीम के चार खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से बाहर चल रहे हैं। इसी वजह से थंडर ने अपने सहायक कोच डैनियल क्रिश्चियन को बतौर खिलाड़ी टीम में शामिल किया। क्रिश्चियन ने टीम को निराश नहीं किया और पहले ही मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Ad

बता दें कि क्रिश्चियन को स्क्वाड में शामिल करने की घोषणा सिडनी थंडर ने 5 जनवरी को कर दी थी। आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल चुके इस 41 वर्षीय ऑलराउंडर ने टीम के लिए संन्यास से वापसी करके फिर से मैदान पर बतौर खिलाड़ी उतरने का फैसला लिया। इसकी उन्हें काफी खुशी भी थी। क्रिश्चियन अलग-अलग क्लब के लिए क्रिकेट खेलते रहते हैं, इसी वजह से उन्हें खिलाड़ी के तौर पर खेलने में कोई परेशानी नहीं हुई।

डैनियल क्रिश्चियन ने बल्ले से दिखाया दम

ब्रिस्बेन के विरुद्ध हुए इस मैच में डेविड वॉर्नर की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। पहले खेलते हुए सिडनी थंडर की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को पहला झटका 12 के स्कोर पर लगा। हालांकि, इसके बाद वॉर्नर और मैथ्यू गिलक्स ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। गिलक्स 10 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, वॉर्नर ने 36 गेंदों में 50 रन की अहम पारी खेली।

Ad

क्रिश्चियन की बल्लेबाजी आठवें नंबर पर आई। उन्होंने 15 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से नाबाद 23 रन बनाए। वह टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे। इस तरह सिडनी ने पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 178 रन बनाए।

जवाबी पारी में ब्रिस्बेन को इस टारगेट को हासिल करने में ज्यादा मुश्किल नहीं हुई। 43 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद मैट रेनशॉ और मैक्स ब्रायंट ने कमाल की पारियां खेली। रेनशॉ ने 33 गेंदों पर 48* रन बनाए और ब्रायंट ने 35 गेंदों पर 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। इन पारियों की मदद से ब्रिस्बेन ने इस टारगेट को 19वें ओवर में 5 विकेट खोकर चेज कर लिया। क्रिश्चियन ने गेंदबाजी में 4 ओवर फेंके और 25 रन देकर 1 विकेट लिया।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications