IPL 2025 के बीच SRH के पूर्व बल्लेबाज को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पाकिस्तान सुपर लीग में बनाया गया कोच

Northamptonshire Steelbacks v Birmingham Bears - T20 Vitality Blast - Source: Getty
SRH के पूर्व बल्लेबाज को बनाया गया कोच

Ravi Bopara Named Coach in PSL : आईपीएल 2025 का रोमांच एक तरफ जारी है। कई सारे जबरदस्त मुकाबले आईपीएल में खेले जा रहे हैं। वहीं भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी वहां की लीग का आगाज होने वाला है। पाकिस्तान सुपर लीग के नए सीजन का आगाज 11 अप्रैल से होगा और इससे पहले टीमों ने अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव भी शुरु कर दिए हैं। इसी कड़ी में कराची किंग्स ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रवि बोपारा को नए सीजन के लिए अपना हेड कोच नियुक्त किया है।

Ad

रवि बोपारा इससे पहले कराची किंग्स के लिए एक खिलाड़ी के तौर पर खेल चुके हैं। अब उन्हें टीम में कोचिंग की जिम्मेदारी दी गई है। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसका ऐलान किया। कराची किंग्स ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा ',कराची किंग्स के हेड कोच के तौर पर रवि बोपारा का स्वागत है।"

Ad

रवि बोपारा ने कराची किंग्स का हेड कोच बनाए जाने को लेकर दी प्रतिक्रिया

वहीं रवि बोपारा ने भी कराची किंग्स का हेड कोच बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा "पीएसएल वापस आ गया है। मैं कराची किंग्स के साथ हेड कोच के तौर पर अपने नए रोल को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं इस मौके के लिए आभार प्रकट करता हूं और खिलाड़ियों के साथ जुड़ने के लिए बेहद उत्साहित हूं। उम्मीद है कि हमारा यह सीजन काफी अच्छा होगा।"

Ad

रवि बोपारा की अगर बात करें तो उन्हें फ्रेंचाइज क्रिकेट का बहुत ज्यादा अनुभव है। उन्होंने दुनिया की अलग-अलग टी20 लीग्स में खेला है। वो आईपीएल का भी हिस्सा रहे हैं। वो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेल चुके है। रवि बोपारा के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने कुल मिलाकर 24 मैच खेले थे और इस दौरान 531 रन बनाए थे और 11 विकेट भी लिए थे। वो आखिरी बार 2015 के सीजन में आईपीएल में खेलते हुए दिखाई दिए थे।

कराची किंग्स के स्क्वॉड पर नजर डालें तो उनके पास इस बार कई बेहतरीन विदेशी प्लेयर भी हैं। डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस बार कराची किंग्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि इन प्लेयर्स का चयन आईपीएल में नहीं हुआ था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications