SRH के पूर्व खिलाड़ी की टीम का बड़ा कारनामा, 504 रनों से जीत हासिल करके रचा इतिहास 

Jonny Bairstow, IPL, Yorkshire, Worcestershire, County Championship, Biggest win
जॉनी बेयरस्टो IPL में शॉट खेलते हुए (Pc: IPL)

Yorkshire Biggest Win County: भारत में इन दिनों जहां आईपीएल का धूम मची हुई है। वहीं, इंग्लैंड में घरेलू सत्र की शुरुआत हो चुकी है। काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन के 10वें मुकाबले में एक ऐसा रिकॉर्ड बना, जो अब तक पहले कभी नहीं बना था। दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो की टीम यॉर्कशायर ने वॉर्सेस्टरशायर को 504 रनों के बड़े अंतर से हराया। काउंटी चैंपियनशिप के इतिहास में ये अब तक रनों के लिहाज से दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत है।

Ad

यॉर्कशायर ने दर्ज की 504 रनों से जीत

लीड्स में हुए इस मुकाबले में यॉर्कशायर ने पहले बल्लेबाजी की और अपनी पहली पारी में धांसू प्रदर्शन करते हुए 456 रन बनाए। इस दौरान सबसे अधिक रन इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज डेविड मलान ने बनाए। उन्होंने 98 रन की पारी खेली और सिर्फ 2 रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए। उनके अलावा एडम लीथ, जॉर्ज हिल और जॉर्डन थॉम्पसन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।

इसके जवाब में वॉर्सेस्टरशायर के बल्लेबाजों की ओर से बेहद शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला और पूरी टीम 162 रन पर ढेर हो गई। यॉर्कशायर की तरफ से सबसे अधिक विकेट बेन कोड ने हासिल किए। उन्होंने 34 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस तरह यॉर्कशायर ने पहली पारी में 294 रन की बड़ी बढ़त हासिल की।

दूसरी पारी में भी यॉर्कशायर के बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

इतनी बड़ी लीड हासिल करने के बाद यॉर्कशायर के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा और डोम बेस की शतकीय पारी की मदद से 315/4 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। वॉर्सेस्टरशायर को इस मुकाबले को जीतने के लिए दूसरी पारी में 610 रन का बड़ा टारगेट मिला।

इस टारगेट को देखकर ही पता चला था कि वॉर्सेस्टरशायर चाहकर भी इसको चेज नहीं कर पाएगी और हुआ भी ऐसा ही। वॉर्सेस्टरशायर की पूरी टीम दूसरी पारी में 105 रन पर ऑलआउट हो गई और यॉर्कशायर ने इस मुकाबले को 504 रन की बड़े अंतर से जीतकर काउंटी चैंपियनशिप में इतिहास रचने में कामयाबी हासिल की। इससे पहले काउंटी चैंपियनशिप में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल करने का रिकॉर्ड सरे के नाम दर्ज था। उसने 2002 में लीसेस्टरशायर को 483 रन से मात दी थी।

Ad

काउंटी चैंपियनशिप में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत

504 रन - यॉर्कशायर बनाम वॉर्सेस्टरशायर, लीड्स 2025 आज

483 रन - सरे बनाम लीसेस्टरशायर, द ओवल 2002

470 रन - ससेक्स बनाम ग्लूसेस्टरशायर, होव 1913

470 रन - हैम्पशायर बनाम एसेक्स, साउथेम्प्टन 2014

462 रन - नॉटिंघमशायर बनाम डरहम, नॉटिंघम 2022

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications