कानपुर टेस्ट का तीसरा दिन रद्द होने पर BCCI की हुई फजीहत, सोशल मीडिया पर जमकर किया गया ट्रोल

BCCI को जमकर किया गया ट्रोल (Photo Credit - @BCCI)
BCCI को जमकर किया गया ट्रोल (Photo Credit - @BCCI)

Kanpur Test 3rd Day Washed Out Fans Reactions : भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में है। हालांकि बारिश की वजह से तीसरे दिन का खेल भी बिना एक भी गेंद डाले रद्द हो गया। तीसरे दिन तो बारिश भी नहीं हुई लेकिन खराब ड्रेनेज सिस्टम की वजह से खेल नहीं हो पाया। अंपायरों ने कई बार मैदान का मुआयना किया और आखिर में दिन के खेल को रद्द घोषित कर दिया गया।

Ad

बीसीसीआई की तरफ से पहले जानकारी दी गई कि सुबह 10 बजे निरीक्षण होगा। इसके बाद 12 बजे का समय दिया और फिर 2 बजे के बाद खेल रद्द होने की जानकारी सामने आ गई। बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि आउटफील्ड गीली होने के कारण कानपुर में तीसरे दिन का खेल रद्द कर दिया गया है। फैंस यही उम्मीद कर रहे थे कि दूसरे दिन की निराशा के बाद, रविवार को एक्शन देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और खेल रद्द होने की घोषणा कर दी गई। अभी तक कुल मिलाकर 35 ओवर का खेल ही हुआ है और बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन तीन विकेट के नुकसान पर बनाए हैं।

बीसीसीआई को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किए गए मजेदार मीम्स

वहीं तीसरे दिन का खेल रद्द होने के बाद सोशल मीडिया पर बीसीसीआई का काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। कई मजेदार मीम्स शेयर किए गए हैं। आइए जानते हैं किस तरह से लोगों ने भारतीय बोर्ड को ट्रोल किया।

Ad
Ad
Ad
विराट कोहली को लेकर मीम सामने आया है
विराट कोहली को लेकर मीम सामने आया है

आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट मैच अब रद्द होने के आसार लग रहे हैं। अभी भी कानपुर में बारिश का खतरा टला नहीं है। ऐसे में अगर वहां पर थोड़ा और बरसात चौथे दिन हो जाता है तो फिर सोमवार को भी खेल संभव नहीं हो पाएगा। इसी वजह से यह मुकाबला धीरे-धीरे ड्रॉ की तरफ अग्रसर है। भारत ने पहला टेस्ट मैच जीत लिया था और इसी वजह से टीम इंडिया के नाम सीरीज रहेगी। हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है। टीम इंडिया के फाइनल की राह थोड़ी मुश्किल हो सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications