आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे का स्क्वाड हुआ घोषित, इंग्लैंड के खिलाड़ी को किया गया शामिल 

गैरी बैलेंस ने ज़िम्बाब्वे के साथ दो साल का करार किया है
गैरी बैलेंस ने ज़िम्बाब्वे के साथ दो साल का करार किया है

इंग्लैंड क्रिकेट को छोड़कर ज़िम्बाब्वे के साथ दो साल के लिए करार करने वाले, बाएं हाथ के बल्लेबाज गैरी बैलेंस (Gary Ballance) को आयरलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज (ZIM vs IRE) के लिए चुना गया है। बैलेंस ने हाल ही में ज़िम्बाब्वे के साथ करार किया था और अब राष्ट्रीय टीम के साथ एक्शन में दिखने को तैयार हैं। इंग्लैंड के लिए 2014 से 2017 के बीच 23 टेस्ट और 16 वनडे खेलने वाले बाएं हाथ के शीर्ष क्रम के 33 वर्षीय बल्लेबाज बैलेंस ने काउंटी क्रिकेट टीम यॉर्कशर से रिलीज होने के बाद पिछले साल दिसंबर में जिम्बाब्वे के साथ करार किया था।

Ad

हालाँकि, 2021 में जबरदस्त प्रदर्शन ज़िम्बाब्वे के प्रमुख ऑलराउंडर सिकंदर रजा टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने यूएई में होने वाली ILT20 में खेलने के लिए टी20 सीरीज खास अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया गया है।

क्वाड्रिसेप्स चोट से उबर रहे तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़राबानी , विकेटकीपर बल्लेबाज रेगिस चकाब्वा और बल्लेबाज मिल्टन शुम्बा भी टीम में शामिल नहीं हैं। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज इनोसेंट काइया और तदिवानशे मारुमानी और मध्यम गति के तेज गेंदबाज विक्टर न्याउची को टीम में शामिल किया गया है।

इस तरह ज़िम्बाब्वे ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड में कुल चार बदलाव किये हैं। आयरलैंड के खिलाफ तीनों टी20 मैच क्रमशः 12, 14 और 15 जनवरी को खेले जायेंगे। इसके बाद तीन वनडे मैच भी होने हैं, जिनकी शुरुआत 18 जनवरी से होगी। सभी मैच हरारे में खेले जायेंगे।

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम इस प्रकार है:

क्रेग एर्विन (कप्तान), गैरी बैलेंस, रेयान बर्ल, टेंडाई चटारा, ब्रैड इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मदानडे, वेस्ली मैधेवेरे, तादिवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, रिचर्ड एनगार्वा, विक्टर न्याउची, शॉन विलियम्स।

ज़िम्बाब्वे ने टी20 वर्ल्ड कप में काफी अच्छा खेल दिखाया था और इस साल की पहली सीरीज में भी उनका प्रयास अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखने का होगा। हालाँकि, उन्हें सिकंदर रजा की कमी जरूर खलेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications