Gautam Gambhir Celebration After Joe Root Wicket: इंग्लैंड की इस मौजूदा टेस्ट टीम में अगर कोई खिलाड़ी सबसे ज्यादा खतरनाक है, तो वो जो रूट हैं। यही वजह है कि उनका विकेट निकालना काफी जरूरी होता है। लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में वाशिंगटन सुंदर ने जैसे ही जो रूट का शिकार किया, तो कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन देखने लायक रहा। बालकनी पर बैठे-बैठे उन्होंने गुस्से में कुछ शब्द भी बोले।दरअसल, यह वाकया इंग्लैंड की पारी के 43वें ओवर में देखने को मिला। नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज इस ओवर की चौथी गेंद को पीछे की तरफ जोर से मारना चाहते थे, लेकिन चूक गए और गेंद स्टंप्स से जा टकराई। इस तरह रूट बोल्ड हो गए। आउट होने के बाद रूट खुद से काफी ज्यादा निराश नजर आए। वहीं, भारतीय प्लेयर्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ड्रेसिंग रूम में गंभीर ने भी इस बड़े विकेट का जश्न मनाया। उन्होंने गुस्से में कुछ बोलते हुए देखा गया।आप भी देखें तस्वीर: रूट ने 96 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली। उन्होंने स्टोक्स के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 67 रन जोड़े। रूट के बाद सुंदर ने चटकाया एक और बड़ा विकेट रूट का विकेट लेने के बाद सुंदर ने अपनी 'सुंदर' गेंदबाजी जारी रखी और 47 ओवरों में भारत को एक और बड़ा विकेट दिलाया। इस बार उन्होंने इन्फॉर्म बल्लेबाज जेमी को स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाई। सुंदर ने उनको भी बोल्ड किया। स्मिथ का विकेट लेने के बाद सुंदर भी काफी खुश नजर आए। टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर बनाए 175 रन लॉर्ड्स टेस्ट में चौथे दिन के खेल में दो सेशन का खेल हो चुका है। इंग्लैंड ने टी ब्रेक तक 6 विकेट खोकर 175 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। बेन स्टोक्स (28) क्रीज पर जम चुके हैं। क्रिस वोक्स (8) उनका साथ निभा रहे हैं। तीसरे सेशन में भारत की कोशिश जल्द से जल्द इंग्लैंड के बाकी बचे चार विकेटों को हासिल करने की होगी। दूसरी तरफ, इंग्लिश टीम अपनी लीड को और बड़ा करना चाहेगी।