"कितने देशों के पास ऐसा खिलाड़ी" - केएल राहुल को मिला गौतम गंभीर का साथ; समर्थन में दिया बड़ा बयान

गौतम गंभीर और केएल राहुल (Photo Credit: X/@mufaddal_vohra)
गौतम गंभीर और केएल राहुल (Photo Credit: X/@mufaddal_vohra)

Gautam Gambhir backs KL Rahul: केएल राहुल का मौजूदा फॉर्म काफी खराब चल रहा है। राहुल के लिए पिछली कुछ पारियां खास नहीं रहीं और वह ऑस्ट्रेलिया में दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में भी फ्लॉप साबित हुए। इसी वजह से उनकी लगातार आलोचना हो रही और एक वर्ग उन्हें टीम से बाहर करने की भी मांग उठा रहा है। माना जा रहा है कि राहुल शायद 22 नवंबर से पर्थ में होने वाले मैच से ड्रॉप भी हो सकते हैं। हालांकि, अब भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने राहुल का खुलकर समर्थन किया है और इस धाकड़ बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है।

Ad

केएल राहुल ने चोट से वापसी के बाद काफी औसत प्रदर्शन किया है। मुश्किल स्थिति में जब भी टीम इंडिया की उनकी जरूरत रही है, वह फ्लॉप ही साबित हुए हैं। पिछली 7 पारियों में राहुल के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक आया है, जिसमें दो पारी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ए के लिए खेली गईं। वहीं अन्य दावेदारों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, जिसमें सरफराज खान और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

गौतम गंभीर ने बताई केएल राहुल की खासियत

भारतीय टीम के दूसरे बैच के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले गौतम गंभीर ने केएल राहुल की तारीफ की और कहा कि उनके जैसे खिलाड़ी कुछ ही देशों के पास हैं। गंभीर ने कहा:

"केएल राहुल टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह नंबर 6 पर खेल सकते हैं। इसलिए आपको इन सभी कामों को करने के लिए बहुत प्रतिभा की आवश्यकता होती है, और वह वनडे में विकेटकीपिंग भी करते हैं। सोचिए कि कितने देशों के पास केएल जैसे खिलाड़ी हैं।"

गंभीर ने आगे यह भी जानकारी दी कि अगर कप्तान रोहित शर्मा पर्थ में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से बाहर होते हैं तो फिर ओपनिंग के विकल्प के लिए राहुल भी दावेदारी में होंगे। हाल ही में राहुल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी पारी की शुरुआत की थी लेकिन वह दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 14 रन ही बना पाए थे। हालांकि राहुल के पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है, जो उनकी दावेदारी को मजबूत करता है लेकिन अभी इस बारे में पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि उन्हें ही पर्थ में मौका मिलेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications