भारत के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान सांसद गौतम गंभीर ने कोरोनावायरस के उपचार और उसके उपकरणों के लिए 50 लाख रूपए डोनेट करने का निर्णय लिया है। जहां एक तरफ पूरा दुनिया कोरोनावायरस की महामारी से जूझ रही है वहीं गौतम गंभीर का यह कदम सराहनीय बताया जा रहा है।गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। इस पत्र को उन्होंने ट्वीट के जरिए शेयर भी किया है। इस पत्र में लिखा है कि उनके एमपीएलडी फंड के पैसों को राज्य के सरकारी अस्पतालों में कोविड 19 के उपकरणों को खरीदने में खर्च किया जाए।ये भी पढ़ें: आईपीएल के इतिहास में अबतक शतक लगाने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों की लिस्टबिना हथियार जंग नहीं जीती जाती! Corona के इलाज और उपकरणों में कोई कमी ना हो इसलिए चाहता हूँ कि अस्पतालों को मेरे सांसद फण्ड से 50 लाख दिए जाएँ. @ArvindKejriwal घर के अंदर रहें, सावधानी और सफ़ाई रखें और सरकार का साथ दें. @narendramodi #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/jS415AoTlo— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) March 23, 2020गौतम गंभीर ने इस ट्वीट के साथ एक कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा है कि “बिना हथियार जंग नहीं जीती जाती। कोरोना के इलाज और उपकरणों में कोई कमी ना हो इसलिए मैं चाहता हूं कि अस्पताल को मेरे सांसद फंड से 50 लाख रुपए दिए जाएं। घर के अंदर रहें, सावधानी और सफाई रखें और सरकार का साथ दें।“गौतम गंभीर का कहना है कि जिन लोगों ने महामारी की श्रृंखला को तोड़ने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश को तोड़ दिया था, उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। उन्होंने इससे संबंधित एक ट्वीट भी किया है।खुद भी जाएँगे और परिवार को भी ले जाएँगे ! Quarantine या जेल ! पूरे समाज पर ख़तरा ना बने और घर पर रहें ! जंग नौकरी और व्यापार से नहीं, ज़िंदगी से है ! ज़रूरी सेवायें देने वाले परेशान ना हों इसका भी ध्यान रखें !LOCKDOWN !!!! का पालन करें जय हिंद 🇮🇳— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) March 23, 2020इस ट्वीट में गौतम गंभीर ने लिखा है कि खुद भी जाएंगे और परिवार को भी ले जाएंगे। Quarantine या जेल।पूरे समाज पर खतरा ना बने और घर पर रहें। जंग नौकरी और व्यापार ने नहीं जिंदगी से है। जरूरी सेवाएं देने वाले परेशान ना हों इसका भी ध्यान रखें। लॉकडॉउन का पालन करें। जय हिंद।कोरोना के कारण क्रिकेट को काफी प्रभावित हुआ है क्योंकि इसकी वजह से काफी सीरीज या तो रद्द कर दिए हैं या उन्हें स्थगित कर दिया गया है।