'एक कैच ने वर्ल्ड कप नहीं जिताया'- भारत की टी20 टीम की कप्तानी का मुद्दा गरमाया, गंभीर और पांड्या को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल

हार्दिक पांड्या और गौतम गंभीर
हार्दिक पांड्या और गौतम गंभीर

Suryakumar Yadav and Hardik Pandya, Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के समापन के बाद से टीम इंडिया को अपने नए कप्तान की तलाश है। रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के समापन के बड़ा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। इस वजह से अब इस फॉर्मेट में टीम की अगुवाई अब नया खिलाड़ी करता नजर आएगा। हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव भारत की टी20 टीम के अगले कप्तान बनाए जाने के प्रमुख दावेदार हैं। हालांकि, सूर्यकुमार को कप्तानी मिलने के ज्यादा चांस हैं।

Ad

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या टीम के उपकप्तान थे। आगामी श्रीलंका दौरे पर उन्हें टीम की कप्तानी मिलने के पूरे चांस हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नए मुख्य कोच गौतम गंभीर सूर्यकुमार को इस फॉर्मेट का नियमित कप्तान बनाना चाहते हैं। गंभीर और टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर चाहते हैं कि सूर्या 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक इस जिम्मेदारी को संभालें।

सूर्या को कप्तानी सौंपने से पहले गंभीर बीसीसीआई के अन्य सदस्यों से भी चर्चा करने वाले हैं। सूर्या या हार्दिक में से किसे कप्तानी मिलेगी, इसकी पुष्टि आने वाले दिनों में हो जाएगी। लेकिन सोशल मीडिया पर ये मुद्दा गरमाया हुआ है। गंभीर और हार्दिक को लेकर मजेदार मीम्स भी देखने को मिल रहे हैं।

भारत की टी20 की कप्तानी को लेकर गौतम गंभीर और हार्दिक पांड्या बने मीम्स पर एक नजर

Ad

(अजीत अगरकर और गौतम गंभीर चाहते हैं कि स्काई कप्तान बने। जय शाह चाहते हैं कि हार्दिक पांड्या कप्तान बने और पूरा देश चाहता है कि श्रेयस अय्यर कप्तान बने।)

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

(टी20 में टीम इंडिया का नया कप्तान कौन होगा? गौतम गंभीर किस पर लगाएंगे अपना बड़ा दांव? सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या हो सकते हैं टी20 कप्तान। जसप्रीत बुमराह भी रेस में हैं।)

बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड

दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टी20 टीम की कमान संभाल चुके हैं। उनकी अगुवाई में टीम ने खेले 7 में से 5 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दो मैचों में हार का सामना किया है।

दूसरी तरफ, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने 16 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 10 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं 5 मैचों में टीम को हार का सामना भी करना पड़ा है, जबकि एक मैच रद्द रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications