गौतम गंभीर के आते ही इन 3 खिलाड़ियों की खुली किस्मत! एक का टेस्ट डेब्यू होना तय; दो युवा खिलाड़ी भी उड़ाएंगे मौज 

Photo Courtesy: BCCI X Snapshots
Photo Courtesy: BCCI X Snapshots

List of Indian Cricket Updates: गौतम गंभीर ने बतौर हेड कोच अपना चार्ज संभाल लिया है। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) अपना पहला विदेशी दौरा खेलने के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है। गंभीर का कोचिंग का तरीका राहुल द्रविड़ से थोड़ा अलग है। ऐसे में टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होंगे, जो तीनो फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे, जबकि कुछ को एक फॉर्मेट तक सीमित रखा जा सकता है। इस बीच भारतीय क्रिकेट से जुड़े कुछ अपडेट्स की लिस्ट सामने आई है।

Ad

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं अर्शदीप सिंह

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लेकर एक बड़ी जानकरी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो चयनकर्ताओं ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर-दिसंबर में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चुनने की इच्छा जताई है।

हालांकि, इससे पहले उनके दिलीप ट्रॉफी में खेलने की संभावना है, जिसका आयोजन सितम्बर में होगा। घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के बाद ही उनको टेस्ट डेब्यू करने का अवसर मिल सकता है। बता दें कि अर्शदीप सिंह का हाल ही संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर प्रमुख तेज गेंदबाज की भूमिका निभाई थी।

Ad

बाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज तिलक वर्मा वर्तमान में चोटिल हैं। वह आखिरी बार आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आए थे। उसके बाद से तिलक एक्शन से दूर हैं।

रियान पराग और हर्षित राणा को मिल सकते हैं लगातार मौके

रियान पराग ने हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। हालांकि, सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसके बावजूद बीससीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए टी20 और वनडे सीरीज के स्क्वाड में उन्हें चुना है।

उनके अलावा केकेआर के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा भी वनडे टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। बोर्ड इन खिलाड़ियों को आगे और भी मौके देना चाहता है। अब देखना होगा कि ये दोनों युवा खिलाड़ी मौकों को भुना पाते हैं या नहीं। इसके साथ चयनकर्ता लिमिटेड ओवरों के फॉर्मेट में खलील अहमद जैसे कुछ युवा बाएं हाथ के गेंदबाजों को ज्यादा से ज्यादा आजमाना चाहते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications