गौतम गंभीर ने सीरीज हारने के बाद जीता दिल, देखें वायरल वीडियो; फैंस ने किया रिएक्ट  

BJP Parliamentary Meeting - Source: Getty
BJP Parliamentary Meeting - Source: Getty

Gautam Gambhir Viral Video: भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का कार्यकाल अभी तक ज्यादा सफल नहीं रहा है। इस दौरान टीम इंडिया को श्रीलंका में वनडे सीरीज हारनी पड़ी और अब घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। भारत ने ना सिर्फ सीरीज गंवाई, बल्कि कई शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिए। सोशल मीडिया पर भी गौतम गंभीर को लेकर काफी बहस छिड़ी हुई है और उनकी कोचिंग शैली पर भी सवाल उठने लगे हैं।

Ad

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार ने कोच गौतम गंभीर पर कई सवाल उठा दिए हैं। भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त होने के मात्र तीन महीने बाद ही गंभीर चर्चा का विषय बन गए हैं। गंभीर को राष्ट्रीय टीम के कोच पद पर काफी उम्मीदों का साथ नियुक्त किया गया था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन समिति की बैठक में भी शामिल किया गया था। भारत के वर्तमान कोच के लिए समय अच्छा नहीं चल रहा है। इसी कड़ी में गंभीर का दिल छू लेने वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर अपने फैन से गर्मजोशी से मिलते हुए नजर आ रहे हैं।

गौतम गंभीर का वायरल वीडियो

गौतम गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो को pinkvilla के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एयरपोर्ट पर गंभीर कार में बैठे हुए हैं, तभी एक फैन उनके पास आता है जिसे देख गंभीर गाड़ी खोलकर उससे हाथ मिलाते हैं। गंभीर का यह वीडियो फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

Ad

इस वीडियो में जहां फैंस गौतम गंभीर के जेस्चर को पसंद कर रहे हैं, वहीं भारत की हार के बाद उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि भाई हार्ट नहीं जीतना है गेम जीतना है। वहींं एक अन्य ने लिखा कि दिल जीतना सीरीज नहीं (आगे रोने वाली इमोजी शेयर की)। अधिकतर फैंस ने इसी तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं।

गौतम गंभीर के वायरल वीडियो पर यूजर्स ने किए कमेंट (photo credit: instagram/pinkvilla)
गौतम गंभीर के वायरल वीडियो पर यूजर्स ने किए कमेंट (photo credit: instagram/pinkvilla)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications