ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नाकामी के बाद गौतम गंभीर का बड़ा फैसला! भारत ए के साथ जाएंगे इंग्लैंड; मास्टरप्लान का हुआ खुलासा

India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Gautam Gambhir Masterplan England Tour: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने अपना परचम लहराया और टाइटल अपना नाम किया। हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में यह पहली उल्लेखनीय कामयाबी है। अब जहां सभी खिलाड़ी आईपीएल 2025 में व्यस्त हो जाएंगे, वहीं गंभीर ने इंग्लैंड दौरे को निशाना बनाया है। 20 जून से भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत होनी है लेकिन इससे पहले भारत ए को वहां जाना है। अब गंभीर ने खुद भारत ए के साथ इंग्लैंड जाने का फैसला किया है ताकि वह मुख्य दौरे की शुरुआत से पहले परिस्थितियों को पूरी तरह समझ सकें और अपना प्लान तैयार करें।

Ad

इंग्लैंड टूर के लिए गौतम गंभीर की खास प्लानिंग

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से पहले भारत ए के साथ हेड कोच गौतम गंभीर जाएंगे। हालांकि, वह बतौर कोच जाएंगे या फिर एक आब्जर्वर के तौर पर, यह अभी तय नहीं है। डेवलपमेंट टीम का कोई कोच नहीं है, ऐसे में देखना होगा कि गंभीर की क्या भूमिका रहती है या फिर हेड कोच के रोल में भारत ए की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण को दी जा सकती है, जो बीसीसीआई के हेड ऑफ क्रिकेट हैं। अगर गंभीर जाते हैं तो यह पहला मौका जब कोई सीनियर टीम का कोच भारत ए के साथ जाएगा।

2027 वर्ल्ड कप के लिए भी रोडमैप बना रहे हैं गौतम गंभीर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद, भारत की अगली बड़ी चुनौती वनडे फॉर्मेट में 2027 में खेला जाने वाला वर्ल्ड कप है। इसी वजह से गौतम गंभीर सभ फॉर्मेट के लिए एक रोडमैप बना रहे हैं, जिसमें 2026 टी20 वर्ल्ड कप और डब्ल्यूटीसी का अगला चक्र भी शामिल है। BCCI सूत्र ने बताया,

"गंभीर ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद से बीसीसीआई के साथ चर्चा में हैं। उन्होंने भारत 'ए' टीम के साथ यात्रा करने की इच्छा व्यक्त की है ताकि रिजर्व पूल का स्पष्ट दृश्य मिल सके। गंभीर के कुछ वाइल्ड कार्ड खिलाड़ियों के लिए जोर देने के बाद भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है, इसलिए भविष्य में उनसे और अधिक जोर देने की उम्मीद की जा सकती है।"

आपको बता दें कि गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में भारत का प्रदर्शन पिछली दो टेस्ट सीरीज में काफी खराब रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को घर पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होना पड़ा, वहीं ऑस्ट्रेलिया टूर पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लंबे समय निराशा झेलनी पड़ी। ऐसे में गंभीर के ऊपर इंग्लैंड टूर पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications