गौतम गंभीर को सुपर जायंट्स ने दी बड़ी जिम्‍मेदारी, दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग में भी बिखेरेंगे जलवा

गौतम गंभीर को सभी सुपर जायंट्स टीमों का ग्‍लोबल मेंटर बनाया गया है
गौतम गंभीर को सभी सुपर जायंट्स टीमों का ग्‍लोबल मेंटर बनाया गया है

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को टॉप-4 में पहुंचाने में मेंटर की अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व भारतीय (India Cricket team) बल्‍लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को नई जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। संजीव गोयनका की अध्‍यक्षता वाले आरपीएसजी ग्रुप ने गंभीर की भूमिका बढ़ाते हुए उन्‍हें सभी सुपर जायंट्स टीमों का ग्‍लोबल मेंटर बनाया है।

Ad

इसका मतलब है कि गंभीर नई सीएसए टी20 प्रतियोगिता में डरबन सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी के मेंटर होंगे। जुलाई 2022 में आरपीएसजी ग्रुप ने डरबन सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक हासिल किया। गंभीर अब लखनऊ फ्रेंचाइजी के साथ एक और बार मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे।

आरपीएसजी ग्रुप ने एक बयान जारी करके कहा, 'गौतम गंभीर का दिमाग क्रिकेट के सबसे तेज में से एक है। ग्रुप को महसूस होता है कि वो न सिर्फ भारतीय परिस्थितियों में बल्कि अन्‍य देशों में भी मूल्‍य जोड़ सकते हैं।'

दो बार के आईपीएल विजेता गंभीर आईपीएल 2022 के दौरान सुपर जायंट्स के सभी मैचों में डगआउट में उपस्थित थे और नीलामी में भी वह लखनऊ फ्रेंचाइजी के थिंक टैंक के प्रमुख सदस्‍य थे। वह स्‍ट्रैटजिक टाइम आउट के दौरान मैदान पर दिखते थे और मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम को संबोधित करते हुए भी नजर आते थे।

मेरी जिम्मेदारी अब और भी बढ़ गई है - गौतम गंभीर

गंभीर के हवाले से बयान में कहा गया, 'टीम खेल में मेरी धारणा यह है कि पद ज्‍यादा बड़ी भूमिका नहीं निभाते हैं। सबसे बढ़‍िया बात यह रहती है कि टीम को जीत दिलाने के लिए प्रक्रिया का पालन करना होता है। सुपर जायंट्स के ग्‍लोबल मेंटर होने के नाते मेरा ध्‍यान अतिरिक्‍त जिम्‍मेदारी पर है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'जीतने के मेरे इरादे और जुनून को अंतरराष्‍ट्रीय पंख मिले हैं। सुपर जायंट्स परिवार को वैश्विक स्‍तर पर बढ़ते देखना गर्व का पल है। मैं सुपर जायंट्स परिवार का शुक्रिया अदा करता हूं कि मुझ पर भरोसा जताया। शायद अब कुछ समय रात भर नींद नहीं आने वाली रातें गुजरेंगी।'

डरबन फ्रेंचाइजी में गौतम गंभीर हेड कोच लांस क्‍लूजनर के साथ काम करेंगे। क्‍लूजनर ने शुक्रवार को जिंबाब्‍वे क्रिकेट टीम के बल्‍लेबाजी कोच पद से इस्‍तीफा दिया ताकि वैश्विक स्‍तर पर अपने पेशेवर करियर पर ध्‍यान दे सकें।

सीएसए टी20 प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्‍करण अगले साल 10 जनवरी को शुरू होगा, जिसमें छह टीमें हिस्‍सा लेंगी और कुल 33 मैच खेले जाएंगे। सभी छह टीमों को आईपीएल टीम मालिकों ने खरीदा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications