Gautam Gambhir Receives Death Threat : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से पूरा देश इस वक्त आहत है। इस हमले में कई सैलानियों की मौत हो गई। इसको लेकर पूरे देश में काफी गुस्सा और दुख का माहौल है। इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को भी जान से मारने की धमकी मिली है। गौतम गंभीर ने बताया कि जिस दिन पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, उसी दिन उनको दो धमकी भरे ई-मेल आए जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
जान से मारने की धमकी के बाद गौतम गंभीर ने दर्ज कराई एफआईआर
खबरों के मुताबिक 22 अप्रैल को गौतम गंभीर को दो मेल आए जिसमें लिखा था 'आई किल यू'। इस ई-मेल के बाद गौतम गंभीर ने दिल्ली के राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करा दी है। इसके बाद दिल्ली पुलिस छानबीन में जुट गई है। अधिकारियों ने बताया,
बीजेपी के पूर्व सासंद और भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर से जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है और अपनी और अपनी फैमिली की सुरक्षा की मांग की है।
यह पहली बार नहीं है जब गौतम गंभीर को इस तरह से धमकी भरा ई-मेल आया है। नवंबर 2021 में भी जब वो बीजेपी के सांसद थे तब भी उन्हें इस तरह का एक मेल आया था। गौतम गंभीर हाल ही में अपनी फैमिली के साथ फ्रांस के टूर पर गए थे। इस महीने की शुरुआत में ही वो वहां से लौटे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को मिली जीत के बाद से ही वो लाइमलाइट से दूर हैं। इस वक्त सभी खिलाड़ी आईपीएल में बिजी हैं। ऐसे में गौतम गंभीर इस वक्त छुट्टियां बिता रहे हैं। वो इंग्लैंड टूर से एक बार फिर टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे।
आपको बता दें कि गौतम गंभीर की कोचिंग में ही टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम किया था। कोच बनने के बाद गौतम गंभीर को यह काफी बड़ी सफलता मिली थी और वो चाहेंगे कि यह चीज आगे भी बरकरार रहे।