भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर ने अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास का ऐलान कर दिया है। गंभीर ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए संन्यास की घोषणा की। गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 एकदिवसीय और 37 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले। गंभीर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।The most difficult decisions are often taken with the heaviest of hearts. And with one heavy heart, I’ve decided to make an announcement that I’ve dreaded all my life. ➡️https://t.co/J8QrSHHRCT@BCCI #Unbeaten— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 4, 2018गंभीर के संन्यास लेने के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने अब तक के उनके करियर के लिए उन्हें बधाई दी है और आगे के लिए शुभकामनाएं दी हैं:पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा ' शानदार क्रिकेट करियर के लिए बधाई। तुम्हारे पास एक खास प्रतिभा थी और 2011 के विश्व कप फाइनल जीत में आपका गंभीर रोल था। नेपियर में तुम्हारे साथ बल्लेबाजी करना मेरे लिए बेहद खास था। अपने परिवार और दोस्तों के साथ जीवन की दूसरी पारी का लुत्फ उठाइए।'Congratulations @GautamGambhir on a glorious career. You were a special talent and had a Gambhir role in our win in the World Cup finals. Batting with you at Napier was extra special. Enjoy your second innings with family and friends! pic.twitter.com/dNpyNfbLe6— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 5, 2018पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा ' आपका क्रिकेट करियर काफी यादगार रहा। कुछ यादगार लम्हे जिसे देश ने आपके साथ जिया। जिस तरह से आपने क्रिकेट खेला उससे आप अपने पर गर्व कर सकते हैं।It’s been a great journey. Some memorable moments which the country lived with you, you can be very proud of how you played the game, will always remain Unbeaten @GautamGambhir !#ThankYouGautamGambhir pic.twitter.com/q5noANmgLX— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 4, 2018पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी गंभीर को उनके शानदार क्रिकेट करियर के लिए बधाई दी और कहा कि जिस तरह से आपने क्रिकेट खेला उससे आप काफी गौरवान्वित होंगे।आपके साथ बिताए गए हर लम्हे का मैंने पूरा लुत्फ उठाया। मुझे पूरी उम्मीद है कि संन्यास के बाद भी आप अपने तरीके से देश की सेवा करते रहेंगे।Congratulations @GautamGambhir on a fantastic career. You can be very proud of the way you played every time you stepped on to the cricket field. I cherish the truly memorable moments we shared & am sure you will continue to serve the country in your own ways. #ThankYouGambhir— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 4, 2018पूर्व तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने कहा कि ये फैसला लेना काफी मुश्किल होता है लेकिन केवल आपको ही पता होता है कि कब ये निर्णय लेना है। आपके भविष्य के लिए मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं। देश के लिए एक साथ खेलते हुए आपके साथ काफी यादें जुड़ी हुई हैं।It’s always a tough decision to make but you only know when is the best time. I wish you all the best for your future @GautamGambhir. Great memories of playing together for the country. Keep rocking! pic.twitter.com/caEJEdXJAc— R P Singh (@rpsingh) December 4, 2018गौरतलब है भारत ने 2007 में टी20 विश्वकप और 2011 विश्वकप में जीत हासिल की थी और दोनों में ही गंभीर का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा। गंभीर ने 2007 टी20 विश्वकप के फाइनल में 75 और 2011 विश्वकप के फाइनल में 97 रनोें की महत्वपूर्ण पारियां खेली थी। गंभीर ने 58 टेस्ट में 4154 रन, 147 वनडे में 5238 और 37 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 932 रन बनाए हैं।क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें