ऑस्‍ट्रेलियाई टीम सीरीज में किस तरह वापसी कर सकती है, गौतम गंभीर ने बताया रास्ता 

England & India Nets Session
गंभीर के मुताबिक व्‍यक्तिगत प्रदर्शन ही ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की वापसी का एकमात्र जरिया है

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket team) मौजूदा बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में 0-2 से पिछड़ रही है। पैट कमिंस (Pat Cummins) के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलिया को दिल्‍ली टेस्‍ट में भारत (India Cricket team) के हाथों 6 विकेट की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बताया कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम मौजूदा सीरीज में किस तरह वापसी कर सकती है।

Ad

गंभीर के मुताबिक व्‍यक्तिगत प्रदर्शन ही ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की वापसी का एकमात्र जरिया है। भारत की जीत के बाद स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत करते हुए गंभीर ने कहा कि ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों ने बीच सीरीज में अपनी तकनीक में बदलाव किया और अब उनकी वापसी व्‍यक्तिगत प्रदर्शन पर टिकी है।

पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा, 'मेरा मानना है कि आप इन बल्‍लेबाजों को डिफेंस करना नहीं सिखा सकते हैं। अगर आप बीच सीरीज में अपनी तकनीक में सुधार करने की कोशिश करेंगे तो आप 260 या 120 रन नहीं बना पाएंगे। अब केवल व्‍यक्तिगत प्रदर्शन ऑस्‍ट्रेलिया को वापसी करने में मदद कर सकते हैं। टीम एकजुट होकर प्रदर्शन करके वापसी नहीं कर पाएगी।'

गंभीर ने कहा कि ऑस्‍ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में काफी सेल्‍फ डाउट है और ऐसे में उनके लिए वापसी करना बहुत मुश्किल है। गंभीर ने कहा, 'ड्रेसिंग रूम में ऐसे कई खिलाड़ी होंगे, जिन्‍हें अपने ऊपर संदेह हो रहा होगा। ऐसे में यहां से उबरना मुश्‍किल है। कल्‍पना कीजिए कि उस्‍मान ख्‍वाजा दोहरा शतक जमाएं या स्‍टीव स्मिथ शतक जमाएं तो ऑस्‍ट्रेलिया उन स्‍कोर को हासिल कर सकता है, लेकिन तकनीकी रूप से मैं उन्‍हें वापसी करते हुए नहीं देख रहा हूं।'

गंभीर ने कहा कि वो अनुमान नहीं लगा पा रहे हैं कि भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया का क्‍लीन स्‍वीप कर पाएगी क्‍योंकि मेहमान टीम के पास स्‍टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन और उस्‍मान ख्‍वाजा जैसे बल्‍लेबाज हैं, जो फर्क पैदा कर सकते हैं।

गंभीर ने कहा, 'मैं अनुमान नहीं लगा सकता कि सीरीज का नतीजा 4-0 से भारत के पक्ष में होगा क्‍योंकि ऑस्‍ट्रेलिया के पास स्‍टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन और उस्‍मान ख्‍वाजा जैसे बल्‍लेबाज हैं। अगर इनमें से किसी एक ने दोहरा शतक जमाया, आपको याद होगा कि राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्‍मण ने तब ऐसा करके दिखाया जब भारतीय टीम सीरीज में हार रही थी। फॉलोऑन खेलते हुए एक ने 280 और दूसरे ने 150 रन बनाए और भारत ने सीरीज अपने नाम की। ऐसी चीजें होती हैं, लेकिन तकनीकी रूप में मुझे कई परेशानियां नजर आ रही हैं। '

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications