भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कमेंटेटर के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत कर चुके हैं। वर्तमान समय में इरफान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिंदी कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान उनके द्वारा खिलाड़ियों के लिए गए कई इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए हैं। इस बीच पठान ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का खास वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वो दाल-चावल खाते नजर आ रहे हैं। फैंस को गंभीर का यह अंदाज़ काफी पंसद आ रहा है।बता दें कि अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान ऐसे बहुत ही कम मौके आए थे जब फैंस ने गंभीर को हंसते हुए देखा हो। हालाँकि, इस वीडियो में बाएं हाथ का यह दिग्गज बल्लेबाज हंसते हुए दाल-चावल खाने का लुत्फ़ उठाता नजर आ रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए, बाएं हाथ के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी ने कैप्शन में लिखा, अगर गौतम गंभीर को दाल राइस मिल जाए, मतबल खुशी ही खुशी। इसे वह दिन में तीन बार खा सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Postइस वीडियो पर फैंस भी अपनी मिलीजुली मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने कमेंट करते हुए लिखा, आम का अचार भी आने दो। एक दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, दाल-चावल के दीवाने लोगों का देश है ये भाई। नागपुर टेस्ट में अपने फैंस से मिले इरफान पठान View this post on Instagram Instagram Postगौरतबल है कि नागपुर टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी और 132 रनों से शानदार तरीके से जीत हासिल की। मैच के खत्म होने के बाद 38 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान से मिलने कई सारे फैंस स्टेडियम के बाहर मौजूद नजर आए। पठान ने भी फैंस को निराश नहीं किया और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई और उनके प्यार के लिए सभी को धन्यवाद कहा।