जब 'डॉटर्स डे' पर गिफ्ट खरीदने निकले थे गौतम गंभीर, फोन पर डिमांड बताती हुई नजर आईं बेटियां

गौतम गंभीर
गौतम गंभीर और उनके परिवार की तस्वीर (photo credit: instagram/gautamgambhir55)

Gautam Gambhir gift for Daughters on Daughters Day: कहावत है कि घर में बेटी हो तो मानो घर में साक्षात लक्ष्मी है। बेटियां, घर की रौनक होती हैं, घर की खुशियों की वजह होती हैं। जिसकी रोशनी से पूरा घर जगमगाता है। बेटियां ना सिर्फ घर की, बल्कि समाज की भी शान होती हैं। आज डॉटर्स डे है, बेटियों का दिन है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी बेटियों के लिए खरीददारी कर रहे हैं। हालांकि यह वीडियो पुराना है। रविवार शाम गौतम गंभीर ने अपने इंस्टाग्राम पर खास कैप्शन के साथ यह वीडियो शेयर किया है।

Ad

डॉटर्स डे पर गौतम गंभीर ने खास वीडियो किया शेयर

आज डॉटर्स डे है और यह दिन हर माता- पिता के लिए बेहद खास होता है। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बेटियों के लिए बाजार से सामान खरीद रहे हैं। दोनों बेटियों से पूछ रहे हैं कि उन्हें क्या चाहिए, या उनके पास क्या नहीं है।

हालांकि उनका यह वीडियो पुराना है लेकिन उन्होंने आज खास मौके पर यह वीडियो शेयर कर अपनी बेटियो को डॉटर्स डे की बधाई दी है। गौतम गंभीर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा कि उस समय की याद जब मैं, पिता अपनी लड़कियों को 'बिगाड़ने' के मिशन पर थे! वह हर दिन बेटी दिवस है, जब मुझे वो मुस्कुराहट देखने को मिलती है। गौतम गंभीर के इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

Ad

गौतम गंभीर की बेटियों के नाम का अर्थ बेहद खास

बता दें कि गौतम गंभीर दो प्यारी सी बेटियों के पिता हैं, पिता और बेटियों की बॉन्डिंग कभी- कभी सोशल मीडिया पर देखने को भी मिल जाती है। वहीं गौतम गंभीर ने अपनी बेटियों के नाम काफी सोच समझकर रखे हैं। यह नाम आपने पहले कभी नहीं सुने होंगे, यूनिक के साथ- साथ उनकी बेटियों के नाम का अर्थ भी बेहद खास है। गौतम गंभीर की बड़ी बेटी का नाम आजीन है जो कि अरबी मूल से है। बता दें कि आजीन का मतलब होता है सजावट। वहीं गंभीर की छोटी बेटी का नाम अनाइजा है, यह भी अरबी मूल का ही नाम है। अनाइजा का मतलब होता है सुंदरता या दया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications