चेन्नई टेस्ट के बाद गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों पर लुटाया प्यार, टीम के नाम शेयर की खास स्टोरी

गौतम गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों पर लुटाया प्यार (Image Credit: BCCI.TV)
गौतम गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों पर लुटाया प्यार (Image Credit: BCCI.TV)

Gauatam Gambhir post after Team India win over Bangladesh: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों के बड़े अंतर से हराकर 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने यह मुकाबला चौथे ही दिन जीत लिया। दूसरी पारी में बांग्लादेश को जीतने के लिए 515 रनों की आवश्यकता थी लेकिन रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की फिरकी में सभी बल्लेबाज फंस गए और 234 रनों के स्कोर पर ढेर हो गए। इस जीत पर टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम के नाम एक खास सन्देश लिखते हुए टीम की सराहना की है।

Ad

गंभीर के हेड कोच बनने के बाद यह पहला टेस्ट मैच था। बतौर हेड कोच पहली जीत मिलने के बाद गौतम गंभीर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी साझा करते हुए लिखा "शानदार शुरुआत! शाबाश लड़कों! " इस बड़ी जीत के बाद गंभीर का भरोसा अपनी टीम के ऊपर और ज्यादा बढ़ गया होगा। उन्होंने टीम को मिली इस जीत में बतौर मुख्य कोच अहम भूमिका निभाई है और खिलाड़ियों को भी पूरा मौका दिया है।

Ad

इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा ने भी रविवार को अपनी टीम की मजबूत गेंदबाजी विकल्पों के साथ तैयार करने पर विशेष जोर दिया है, ताकि आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले आने वाले चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित किया जा सके।

Ad

कंडीशंस के हिसाब से बनाएंगे रणनीति- रोहित शर्मा

मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान ने पोस्ट मैच शो के दौरान यह कहा,

हम अपनी टीम को मजबूत गेंदबाजी विकल्पों के साथ बनाना चाहते हैं, जो हर तरह की कंडीशन में जोर लगाने के लिए तैयार रहे। परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो, हम भारत में खेलें या बाहर, उसी के अनुरूप हम टीम तैयार करना चाहते हैं। पिछले वर्षों में हमने जहां भी क्रिकेट खेला हैं, वहां कड़ी मेहनत की है और सामने वाली टीम को चुनौती दी है। स्पिन और तेज दोनों गेंदबाजी में हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं।

टीम इंडिया की चेन्नई टेस्ट में मिली जीत में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह का खास योगदान रहा है। भले ही विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला हो, उसके बावजूद भी टीम का प्रदर्शन देखने लायक था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications