भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का 12 दिसंबर को जन्मदिन था। युवराज सिंह ने अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर ना केवल उनके फैंस बल्कि कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। मोहम्मद कैफ, इरफान पठान और सचिन तेंदुलकर जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने युवराज को जन्मदिन की बधाई दी।वहीं पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी युवराज सिंह को जन्मदिन की बधाई दी। हालांकि युवराज को जन्मदिन की बधाई देते वक्त गौतम गंभीर ने कुछ ऐसा लिख दिया जिससे फैंस भड़क उठे और उन्होंने गंभीर को जमकर खरी-खोटी सुनाई।युवराज सिंह को लेकर गौतम गंभीर के ट्वीट से फैंस हुए नाराजगौतम गंभीर ने युवराज को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने ट्वीट में लिखा,भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन व्हाइट बॉल क्रिकेटर को जन्मदिन की बधाई।Gautam Gambhir@GautamGambhirHappy Birthday to the best white ball cricketer India has ever produced! @YUVSTRONG12355661607Happy Birthday to the best white ball cricketer India has ever produced! @YUVSTRONG12 https://t.co/DosQuPOULyहालांकि फैंस को ये बात पसंद नहीं आई कि गौतम गंभीर ने युवराज सिंह को अब तक का सहसे बेहतरीन वनडे और टी20 प्लेयर बताया है। फैंस के मुताबिक विराट कोहली से जलन की वजह से गंभीर ने ऐसा बोला है। विराट कोहली वास्तव में बेस्ट व्हाइट बॉल क्रिकेटर हैं और गौतम गंभीर को उनसे जलन है।Jay.@peak_Ability14@GautamGambhir @YUVSTRONG12 Unreal jealousy to the actual greatest White Ball Cricketer of all time .84865@GautamGambhir @YUVSTRONG12 Unreal jealousy to the actual greatest White Ball Cricketer of all time 😂😂😂😂. https://t.co/uBDrafodUaलगता है हम भूल गए हैं कि वनडे में 18426 रन बनाने और 154 विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी हुए हैं।Gautam Vishwanathan@GautamV74@GautamGambhir @YUVSTRONG12 Okay we just forget 18426 runs and 154 wickets Never happened in ODIs 121@GautamGambhir @YUVSTRONG12 Okay we just forget 18426 runs and 154 wickets Never happened in ODIs 😂😂😂मुझे नहीं पता कि गंभीर के मन में एम एस धोनी और कोहली के लिए इतनी जलन क्यों है। मैंने अपनी पूरी जिंदगी में ऐसा इंसान नहीं देखा।Kamlesh Bharti@KamleshBharti12@GautamGambhir @YUVSTRONG12 I don't know how this guy lives with so much jealousy deeply ingrained in his heart for likes of Kohli & Dhoni. Never ever seen anyone as jealous as him in my whole life.1@GautamGambhir @YUVSTRONG12 I don't know how this guy lives with so much jealousy deeply ingrained in his heart for likes of Kohli & Dhoni. Never ever seen anyone as jealous as him in my whole life.गौतम गंभीर लगातार अपने बयान चेंज करते रहते हैं और उन्होंने रोहित शर्मा के लिए भी एक बार यही बोला था।Animesh Anand 🏹🏹@AnimeshAnand4@FarziCricketer @GautamGambhir @YUVSTRONG12 He keeps changing his statements.16@FarziCricketer @GautamGambhir @YUVSTRONG12 He keeps changing his statements. https://t.co/5SCvtzgGrsआपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2007 में युवी ने अपने बल्ले से कोहराम मचाया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 18 रनों से मुकाबला जीता था। इसके बाद साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भी युवराज ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने भारत को पूरे 28 सालों बाद वर्ल्ड कप जीतने में अहम योगदान दिया था।