चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ICC के बड़े अधिकारी ने जय शाह को दिया झटका, छोड़ा अपना पद

ICC Chair Inaugural Event - Source: Getty
ICC Chair Inaugural Event - Source: Getty

Geoff Allardice steps down: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत अगले महीने 19 फरवरी से होनी है और इसके लिए मेजबान पाकिस्तान काफी जोर-शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है। हालांकि, इस बीच आईसीसी में बड़ी हलचल हुई हुई है और सीईओ के पद पर तैनात ज्योफ एलार्डिस ने इस्तीफा दे दिया है। एलार्डिस इस भूमिका में पूर्ण कालिक रूप से पिछले चार साल से कार्यरत थे लेकिन अब उन्होंने इस पद को छोड़ने की घोषणा कर दी है। आईसीसी ने भी उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है और जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट की प्रक्रिया को शुरू करेगा।

Ad

ज्योफ एलार्डिस को नवंबर 2021 में आईसीसी के सीईओ पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने पहले आठ महीने अंतरिम आधार पर पदभार संभाला था जब उनसे पहले इस पद पर तैनात मनु साहनी को निलंबित कर दिया गया था। एलार्डिस ने 2012 से आईसीसी में काम किया है और शुरुआत में क्रिकेट के जनरल मैनेजर के रूप में काम किया था। वहीं इससे पहले उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ भी काफी समय तक काम किया था।

ज्योफ एलार्डिस ने पद छोड़ने के बाद क्या कहा?

ज्योफ एलार्डिस ने कहाः

"अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही, क्रिकेट की वैश्विक पहुंच बढ़ाने से लेकर आईसीसी सदस्यों के लिए रखी जाने वाली व्यावसायिक नींव तक हमने जो नतीजे हासिल किए, उन पर मुझे गर्व है। मैं आईसीसी अध्यक्ष, निदेशक मंडल और पूरे क्रिकेट समुदाय को पिछले 13 वर्षों में उनके समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरा मानना है कि यह मेरे लिए पद छोड़ने और नई चुनौतियों का पीछा करने का सही समय है। मुझे विश्वास है कि आगे क्रिकेट का समय रोमांचक है और मैं आईसीसी और वैश्विक क्रिकेट समुदाय को भविष्य में हर सफलता की कामना करता हूं।"

Ad

जय शाह ने ज्योफ एलार्डिस को कहा धन्यवाद

पिछले साल के आखिरी महीने में आईसीसी चैयरमैन बनने वाले जय शाह ने ज्योफ एलार्डिस को लेकर कहा:

"आईसीसी बोर्ड की ओर से, मैं मुख्य कार्यकारी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान ज्योफ के नेतृत्व और प्रतिबद्धता के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देना चाहता हूं। उनके प्रयासों ने क्रिकेट को विश्व स्तर पर आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। हम उनकी सेवा के लिए वास्तव में आभारी हैं और उनके भविष्य के प्रयासों में उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications