भारत के खिलाफ सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया ने की घोषणा, युवा बल्लेबाज को स्क्वाड में किया शामिल; हाल ही में जड़ा था शतक

Australia v India - Women
Australia v India - Women's ODI Series: Game 2 - Source: Getty

Australia added Georgia Voll for New Zealand tour: ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम मौजूदा समय में अपने घर भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। इस सीरीज के पहले दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है और तीसरा मैच 11 दिसंबर को होना है। इसी सीरीज से ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉर्जिया वोल ने डेब्यू किया है और उन्होंने अपने पहले दो मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसमें दूसरे वनडे में उनके बल्ले से शानदार शतकीय पारी आई। अब जॉर्जिया को अपने अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है और उन्हें इसी महीने न्यूजीलैंड में खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है।

Ad

जॉर्जिया वोल को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में एलिसा हीली के बाहर होने के कारण मौका मिला था। वोल ने पहले वनडे में डेब्यू किया और 42 रन की पारी खेली थी। इसके बाद, दूसरे वनडे में भी उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की और ओपनिंग करते हुए अपने करियर का पहला शतक जड़ दिया। इस तरह उन्होंने दो पारियों में 147 रन बनाए हैं। इसी वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ हीली के फिट होने के बावजूद भी जॉर्जिया को स्क्वाड में जगह दी गई है। उन्हें पहले सिर्फ भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ही चुना गया था।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए जॉर्जिया वोल को मिली वनडे स्क्वाड में जगह

जॉर्जिया वोल ने अपनी बल्लेबाजी से एलिस पेरी को भी प्रभावित किया, जिन्होंने भारत के खिलाफ सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने वोल को लेकर कहा,

"वह वास्तव में अडिग है, और हर अवसर को भुनाने को देख रही है। मुझे लगता है कि आप किसी भी खिलाड़ी से उम्मीद करते हैं कि वे अपने प्रदर्शन से अपनी दावेदारी मजबूत करें। अगर आप अच्छा कृते हैं तो आपको इनाम मिलता है। जॉर्जिया ने खुद को टीम और चयनकर्ताओं के दिमाग में मजबूती से रखा है, यह सुनिश्चित है।"

Ad

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का अपडेटेड स्क्वाड

एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा (उप-कप्तान), डार्सी ब्राउन, एश्ली गार्डनर, किम गार्थ, अलाना किंग, फिबी लिचफील्ड, सोफी मॉलीन्यूक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications