प्रमुख तेज गेंदबाज को ICC से मिला दंड, टीम इंडिया के खिलाफ चौथे टी20 में की थी ये गलती

South Africa v Bangladesh - ICC Men
गेराल्ड कोएट्जी गेंदबाजी के दौरान

Gerald Coetzee handed one demerit point: गेराल्ड कोएट्जी को हाल ही में संपन्न हुई सीरीज में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चौथे टी220 मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। दरअसल, उन्होंने इस मुकाबले में अंपायर के फैसले पर असहमति जताई थी। इसके लिए उन्हें आईसीसी द्वारा फटकार लगाई गई है और उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड एक डिमेरिट अंक दिया गया।

Ad

गेराल्ड कोएट्जी को ICC ने लगाई फटकार

बता दें कि मैच के दौरान अंपायर ने कोएट्जी की एक गेंद को वाइड करार दिया था, जिससे प्रोटियाज गेंदबाज नाखुश नजर आया। इसके बाद उन्होंने अंपायर को लेकर अनुचित टिप्पणी की थी, जिससे आईसीसी कोड के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन हुआ जो कि अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने से संबंधित है। उन्होंने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया, लेकिन औपचारिक सुनवाई से बच गए।

Ad

जोहानसबर्ग में हुए इस मुकाबले की बात करें, तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी। भारतीय बल्लेबाजों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। मेहमान टीम ने संजू सैमसन (109*) और तिलक वर्मा की (120*) की नाबाद शतकीय पारियों की मदद से 1 विकेट खोकर 283 रन बनाए थे।

जवाबी पारी में दक्षिण अफ्रीकी टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 18.2 ओवरों में 148 रन पर ढेर हो गई थी और सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने 125 रन से मैच जीत लिया था। इस जीत की मदद से भारत सीरीज को 2-1 जीतने में सफल रही थी। मैच में कोएट्जी ने अपने तीन ओवर के स्पेल में 43 रन दिए थे और कोई विकेट नहीं ले पाए थे।

गेराल्ड कोएट्जी के अलावा इन दो खिलाड़ियों को भी मिली सजा

कोएट्जी के अलावा नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और ओमान के गेंदबाज सुफियान महमूद को भी तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए दंड का सामना करना पड़ा है।

एडवर्ड्स ने दो अलग-अलग उल्लंघन किए। उन्होंने पहले एलबीडब्ल्यू आउट दिए जाने के बाद अपने बल्ले से इशारा करके असहमति दिखाई और बाद में हताशा में अपना बल्ला और दस्ताने मैदान पर फेंक दिए। अनुच्छेद 2.8 और 2.2 के उल्लंघनों के चलते नीदरलैंड के कप्तान पर 10% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है और दो डिमेरिट अंक दिए गए हैं। सुफियान महमूद को अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है और उनके ऊपर मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक दिया गया।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications