धाकड़ खिलाड़ी चोटिल होकर लंबे समय के लिए बाहर; WTC का सपना हो सकता है चकनाचूर

South Africa v India - 1st Test - Source: Getty
दक्षिण अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा है

South Africa Pace Bowler Gerald Coetzee Injured : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने का सपना देख रही दक्षिण अफ्रीका को करारा झटका लगा है। टीम के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर गेराल्टी कोएत्जी इंजरी का शिकार हो गए हैं। इसी वजह से वो अब ना केवल श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ मल्टी फॉर्मेट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।

Ad

गेराल्टी कोएत्जी को श्रीलंका के खिलाफ डरबन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान ही चोट लगी थी। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 16 ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें पहली पारी में उन्हें सिर्फ तीन ओवर ही करने पड़े थे। इस दौरान उन्होंने दिनेश चांडीमल का विकेट भी लिया था। टेस्ट मैच समाप्त होने के बाद गेराल्ड कोएत्जी का स्कैन कराया गया, जिसमें पता चला कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और इसी वजह से वो कम से कम 6 हफ्ते तक नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह पर क्वेना मफाका को दक्षिण अफ्रीका की टीम में शामिल किया गया है।

Ad

दक्षिण अफ्रीका के WTC फाइनल की उम्मीदों को बड़ा झटका

गेराल्ड कोएत्जी का बाहर होना दक्षिण अफ्रीका के लिए बड़ा झटका है। डरबन में मिली जबरदस्त जीत के बाद टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर आ गई है। इसी वजह से टीम के अब फाइनल में जाने के चांस बढ़ गए हैं। हालांकि दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में जाने के लिए अपने बचे हुए सारे टेस्ट मैच जीतने होंगे। इसी वजह से गेराल्ट कोएत्जी की अहमियत काफी ज्यादा बढ़ जाती है। वो जबरदस्त गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी योगदान देते हैं और इसी वजह से उनका बाहर होना टीम के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। इससे दक्षिण अफ्रीका के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा है।

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका को 5 दिसंबर से श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलना है। इसके बाद टीम को पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी20, तीन वनडे और तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भी तीनों टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका को जीतने ही होंगे और तब कोएत्जी की कमी खलेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications