Social media reactions on Girl fast bowling with left hand: आजकल सोशल मीडिया का जमाना है। सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल होते रहते है। कुछ वीडियो ऐसे होते है जिन्हें देखने के बाद हम लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं और कुछ वीडियो ऐसे जिन्हें देखने के बाद अचंभा होता है कि क्या ऐसा भी हो सकता है। इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची तेज गेंदबाजी करती हुई नजर आ रही हैं। जिसे देख सोशल मीडिया यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा। बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी कर रही लड़की का वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बच्चे क्रिकेट खेलते हुए आ रहे हैं। इस वीडियो को aamliya_ishwar नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्रिकेट मैदान पर बैट बॉल के साथ बच्चे खेल रहे हैं। वीडियो में एक बच्ची जबरदस्त रन-अप के साथ बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करती नजर आ रही है। लड़की का गेंद पकड़ने का तरीका और उसके गेंदबाजी एक्शन को देखकर लग रहा है कि जैसे उसने कहीं से ट्रेनिंग ली हो। View this post on Instagram Instagram Postफैंस इस वीडियो को खूब पसंद और जमकर शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि मिचेल स्टार्क की बुआ की बेटी। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा कि बेटी आपका एक्शन जहीर खान की याद दिलाता है मेहनत जारी रखों इंशा अल्लाह कामयाबी जरुर मिलेगी। इस पोस्ट पर ज्यादातर कमेंट जहीर खान से जुड़े हुए देखने को मिले।मैच खेलती हुई लड़की का वीडियो हुआ वायरल फैंस ने मिचेल स्टार्क के लिए कही खास बात (photo credit: instagram/aamliya_ishwar)वहीं मिचेल स्टार्क की बात करें तो मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनकी तेज तर्रार गेंदबाजी का हर कोई दीवाना है। सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई ही नहीं बल्कि भारतीय भी उन्हें काफी पसंद करते हैं।