ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने दोनों ही सीरीज में आतिशी बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाई। लिमिटेड ओवर्स में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद मैक्सवेल का मानना है कि उनका टेस्ट क्रिकेट में वापसी का कोई इरादा नहीं है।ग्लेन मैक्सवेल ने अपना आखिरी टेस्ट मैच लगभग 4 साल पहले खेला था लेकिन अब वो इस फॉर्मेट में वापसी नहीं करना चाहते हैं। मैक्सवेल अब अपना पूरा ध्यान बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेलने पर लगा रहे हैं।Biggest Hitter of the Bash?— KFC Big Bash League (@BBL) December 3, 2020द् वेस्ट ऑस्ट्रेलियन से बातचीत में ग्लेन मैक्सवेल ने कहा "इस समय मेरे दिमाग में ये बात बिल्कुल भी नहीं चल रही है। उन्होंने काफी समय पहले ही टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया था, इसलिए अब मेरा पूरा ध्यान बिग बैश टीम पर है। गेंद को अच्छी तरह से हिट करके काफी अच्छा लग रहा है। क्रीज पर मुझे अपने आप पर पूरा भरोसा है और जो मैं कर रहा हूं उस पर विश्वास है।"ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करनी चाहिए - पार्थिव पटेलभारत के खिलाफ सीरीज में ग्लेन मैक्सवेल ने किया जबरदस्त प्रदर्शनआपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। उन्हें 13 मैचों में खेलने का मौका मिला था लेकिन उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था। हालांकि जब वो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने के लिए मैदान में उतरे तो जबरदस्त प्रदर्शन किया और लगभग सभी मैचों में भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया।भारत के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद निश्चित तौर पर उनका आत्मविश्वास बिग बैश लीग के लिए काफी बढ़ गया होगा और इससे उनकी टीम मेलबर्न स्टार्स को काफी फायदा होगा। शुक्रवार को मेलबर्न की टीम ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी।ये भी पढ़ें: 5 भारतीय बल्लेबाज जिनके लिए वानखेड़े स्टेडियम रहा है भाग्यशाली