ग्लेन मैक्सवेल ने लपका जबरदस्त कैच, फिर क्राउड को कराया चुप; देखें वायरल वीडियो 

मेलबर्न स्टार्स के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Photo Credit_Getty)
मेलबर्न स्टार्स के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Photo Credit: Getty)

Glenn Maxwell silent gesture to crowd: वर्ल्ड क्रिकेट फैंस को इस वक्त अगले महीने शुरू हो रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार है। इसी इंतजार के बीच इन दिनों कई टी20 लीग का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पिछले काफी दिनों से बिग-बैश लीग खेला जा रहा है। बिग-बैश लीग में ऑस्ट्रेलिया सहित दुनिया के कई स्टार क्रिकेटर खेल रहा हैं। इस लीग का कारवां अब अंतिम चरण में पहुंच गया है।

Ad

आईपीएल के बाद क्रिकेट वर्ल्ड की सबसे चहेती टी20 लीग में से एक बिग बैश लीग में बुधवार को सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच नॉक आउट मैच खेला गया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने एक कैच लेने के बाद अपने ही देश के क्राउड को चुप रहने का इशारा किया।

ग्लेन मैक्सवेल ने क्राउड को कराया चुप

जी हां, इस लीग में मेलबर्न स्टार्स टीम की तरफ से खेल रहे ग्लेन मैक्सवेल को सिडनी थंडर का सपोर्ट करने आए फैंस को चिढ़ाते हुए देखा गया। दरअसल एक कैच लेने के बाद ग्लेन मैक्सवेल इतने ज्यादा उत्साहित हो गए कि उन्होंने फैंस की तरफ देखते हुए चुप रहने का इशारा किया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कैच लेने के बाद किया चुप रहने का इशारा

सिडनी में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर के बीच खेले गए मैच में मेलबर्न स्टार्स के गेंदबाज उसामा मीर की गेंद पर सिडनी थंडर के बल्लेबाज मैथ्यू गिलकस ने एक बड़ा शॉट खेला, लेकिन शॉट में ताकत नहीं आ सकी और वो लॉन्ग-ऑन पर ग्लेन मैक्सवेल के हाथों लपके गए। गिलकस अच्छी लय में लग रहे थे और 18 गेंद में 28 रन बनाकर सेट लग रहे थे। ऐसे में खतरनाक दिख रहे मैथ्यू गिलकस का कैच लेने के बाद मैक्सवेल काफी ज्यादा खुश हो गए और उन्होंने सिडनी थंडर को चियर कर रहे क्राउड को चुप रहने का इशारा कर दिया।

आपको बता दें कि इस मैच में सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी की और मेलबर्न स्टार्स के सामने 136 का लक्ष्य रखा। जवाब में मेलबर्न स्टार्स की टीम 114 रन बनाकर ढेर हो गई और DLS के तहत 21 रन से हार गई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications