Jasprit Bumrah got Special Advice from Glenn McGrath: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वक्त क्रिकेट मैदान से दूर हैं। इसी साल की शुरुआत में टीम इंडिया के इस धाकड़ तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद से ही वो टीम इंडिया से दूर हैं। अब उनके आईपीएल के भी शुरुआती कुछ मैचों में बाहर होने के आसार हैं।ग्लेन मैक्ग्रा ने जसप्रीत बुमराह को दिया खास मंत्रजसप्रीत बुमराह इस वक्त टीम इंडिया की जान हैं। वो पिछले कुछ समय से सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं। ऐसे में उनका फिट रहना टीम इंडिया के लिए जरूरी है। बुमराह के कुछ-कुछ समय अंतराल में बार-बार चोटिल हो जाने को देखकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने खास सलाह दी है। मैक्ग्रा ने मैदान के बाहर खुद के शरीर पर काफी मेहनत करनी होगी। क्योंकि वो टीम इंडिया की जरूरत हैं।बुमराह बाकी गेंदबाजों के मुकाबले शरीर पर लाते हैं ज्यादा प्रेशर- ग्लेन मैक्ग्राऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए कहा कि,"वह बाकी गेंदबाजों की तुलना में अपने शरीर पर ज्यादा दबाव डालते हैं। उन्होंने इसे प्रबंधित करने के तरीके ढूंढ लिए हैं, लेकिन दुर्भाग्य से हर समय नहीं। उसने पहले भी ऐसा किया है, वह किसी से भी बेहतर जानता होगा कि रिकवरी का समय, जिम में बिताया गया समय।"मैक्ग्रा ने कहा- बुमराह को मैदान के अंदर और बाहर करनी होगी ज्यादा मेहनतइसके बाद इस दिग्गज गेंदबाज ने आगे कहा कि,"उन्हें मैदान के बाहर और भी अधिक मेहनत करनी होगी। तेज गेंदबाज़ होना कार चलाने जैसा है। अगर आप इसमें फ्यूल नहीं भरते हैं, तो देर-सवेर आपका फ्यूल खत्म हो जाएगा। मेरा फ्यूल टैंक जसप्रीत से बड़ा था क्योंकि मैं उसकी तरह तेज गेंदबाजी नहीं करता था। ये लोग जानते हैं कि उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे करना है। अगर भारत दबाव में है, तो उन्हें उसकी जरूरत है।"भारतीय टीम का ये स्टार तेज गेंदबाज इस वक्त बेंगलुरू में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी चोट से उबरने पर मेहनत कर रहे हैं। मेडिकल टीम के ग्रीन सिग्नल के बाद ही वो आईपीएल में खेलने आ सकेंगे।