सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले गए टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) के सुपर 12 के पहले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड (New Zealand) ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मुकाबला आसानी के साथ जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेजबान टीम दबाव में दिखी और लगातार विकेट गंवाए और 111 का ही स्कोर बना पाई। इस दौरान न्यूज़ीलैंड के फील्डर ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने एक बहुत ही लाजवाब कैच पकड़ा। उन्होंने डाइव लगाते हुए यह बेहतरीन कैच लपका, जिसकी तारीफ क्रिकेट जगत से लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार कर रहें हैं।न्यूज़ीलैंड के द्वारा दिए गए विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी मेजबान टीम के शुरूआती तीन बल्लेबाज 34 रनों पर पवेलियन पहुँच गए। ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस पारी को आगे बढ़ा रहे थे लेकिन पारी के 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने कवर्स के ऊपर से हवाई शॉट खेला। लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने फुर्ती और चुस्ती के साथ अंतिम पलों में सुपरमैन की तरह उड़ते हुए गेंद को लपक लिया। उनका यह कैच अभी से ही कैच ऑफ़ द टूर्नामेंट बताया जा रहा है।आप भी देखिये ग्लेन फ़्लिप्स के जबरदस्त कैच का वीडियो : View this post on Instagram Instagram Postइससे पहले आपको बता दें कि डेवोन कॉनवे की बेहतरीन 92 रनों की नाबाद पारी और सलामी बल्लेबाज फिन एलेन के 16 गेंदों पर धुआंधार 42 रन तथा अंत में जिमी नीशाम की 13 गेंदों पर नाबाद 26 रनों की पारी की बदौलत कीवी टीम ने 200 रनों का आंकड़ा प्राप्त किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सभी गेंदबाज महंगे रहे लेकिन जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किये। जबकि एडम जैम्पा को एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 28 रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनायें। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा बड़ा योगदान नहीं दे पाया।