2023 वर्ल्ड कप के लिए ग्रेग चैपल की बड़ी भविष्यवाणी, बताया इन दो टीमों को होगा IPL का फायदा 

Australia v Sri Lanka - 2nd Test: Day 3
Australia v Sri Lanka - 2nd Test: Day 3

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्रेग चैपल (Greg Chappell) इस बात से सहमति जताई है कि एकदिवसीय विश्व कप भारत में है, इसलिए भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी टीमों को फायदा होगा क्योंकि वे इन एशियाई परिस्थितियों के आदी हैं।

Ad

हालांकि, उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि इंडियन प्रीमियर लीग के कारण, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी भारतीय परिस्थितियों में काफी समय बिताया है, और उन्हें इस बात की बेहतर समझ हो सकती है कि सफल होने के लिए उन्हें कैसे भारतीय परिस्थितियों के अनुकूलन होना है।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को होगा आईपीएल का फायदा : ग्रेग चैपल

भारत के पूर्व मुख्य कोच ग्रेग चैपल ने रेवस्पोर्टज़ को बताया,

"मुझे लगता है कि घरेलू टीम को फायदा होगा और मुझे लगता है कि एशियाई टीमें भारत में अच्छा प्रदर्शन करेंगी। लेकिन मुझे नहीं लगता कि पिछले कई सालों से भारत में काफी समय बिताने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए भारत में वही (पुरानी) मिस्ट्री मौजूद है। वे अब यहां की परिस्थितियों में बदलाव को समझ गए हैं। इंग्लैंड के भी कुछ खिलाड़ियों ने भारत में काफी समय बिताया है।"

ग्रेग चैपल का मानना है कि जब भारतीय टीम घरेलू मैदानों पर खेलती है, तो ज्यादातर मौकों पर विपक्षी टीमों से बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता रखती है। टीम इंडिया के साथ अपने कोचिंग वाले दिनों को याद करते हुए चैपल ने कहा,

"भारतीय टीम ने हमेशा घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया है। मेरे लिए ड्रेसिंग रूम में बैठना और बाहर से आई टीमों को देखना काफी दिलचस्प था। हमेशा ऐसा महसूस होता था कि भारतीय टीम काफी सहज है और उनके सामने कोई भी मुश्किल आ जाए, वह उसका सामना कर सकती है, और अच्छा जवाब दे सकती है। मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप में भारत अपने हर मैच में प्रबल दावेदार होगा। विपक्षियों को उन्हें हराने के लिए मेहनत करनी होगी।"

आईसीसी मेन्स वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications