गुजरात जायंट्स ने पूर्व कप्तान को किया रिलीज, खूंखार तेज गेंदबाज से भी तोड़ा नाता

Photo Credit: WPL Website
Photo Credit: WPL Website

Gujarat Giants Retained and Released Players List, WPL 2025: IPL 2025 की तरह फैंस WPL 2025 के शुरू होने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। WPL के तीसरे सीजन का आयोजन आईपीएल के 18वें सत्र से पहले होगा। WPL 2025 ऑक्शन से पहले गुरुवार को सभी फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन और रिलीज की गई खिलाड़ियों की घोषणा की। गुजरात जायंट्स ने आगामी सीजन के लिए 6 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। वहीं, फ्रेंचाइजी द्वारा 14 खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है। इसमें क्रिकेट जगत की कई प्रमुख प्लेयर्स शामिल हैं।

Ad

गुजरात जायंट्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के लिए होने वाले ऑक्शन से पहले गुजरात ने सभी प्रमुख खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा है। इनमें एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, लौरा वोल्वार्ड्ट जैसे नाम शामिल हैं। फ्रेंचाइजी ने कुल 4 विदेशी खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाए रखा है और बाकी 10 देसी खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, रिलीज की गई खिलाड़ियों में स्नेह राणा वेदा कृष्णमूर्ति, तरन्नुम पठान, कैथरीन ब्राइस समेत कुल 6 नाम शामिल हैं।

6 खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद फ्रेंचाइजी की पर्स वैल्यू 4.4 करोड़ रूपये है। इसका इस्तेमाल अब गुजरात की फ्रेंचाइजी ऑक्शन में कुछ उपयोगी खिलाड़ियों को खरीदने के लिए करेगी। गुजरात की टीम में चार स्लॉट उपलब्ध हैं। हर फ्रेंचाइजी अपने स्क्वाड में 18 से ज्यादा खिलाड़ियों को शामिल नहीं कर सकती।

गौरतलब है कि विमेंस प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में गुजरात की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। फ्रेंचाइजी 8 में से सिर्फ दो मुकाबले जीत पाई थी और उसे 6 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। बेथ मूनी की अगुवाई वाली टीम अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर रही थी। इस बार गुजरात की कोशिश अपना पहला WPL का टाइटल जीतने की होगी।

WPL 2025 ऑक्शन से पहले गुजरात जायंट्स द्वारा रिटेन और रिलीज की गई खिलाड़ियों की लिस्ट

एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, तनुजा कंवर, फोबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, कैथरीन ब्राइस, मन्नत कश्यप, सयाली सतघरे

रिलीज की गई प्लेयर्स- स्नेह राणा वेदा कृष्णमूर्ति, तरन्नुम पठान, कैथरीन ब्राइस, तृषा पूजिता, ली तहुहु

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications