IPL की चैंपियन टीम का बदलेगा मालिकाना हक! लीग के 18वें सीजन से पहले सामने आई अहम जानकारी

गुजरात टाइटंस की टीम (Photo Credit_Getty)
गुजरात टाइटंस की टीम (Photo Credit_Getty)

Gujarat Titans franchise deal before IPL 2025: क्रिकेट की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल में इस साल होने वाले सत्र का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस वक्त आईपीएल 2025 को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए खेलने को लेकर एक्साइटेड हैं। तो वहीं फैंस भी अपनी फेवरेट टीम को चीयर करने के लिए तैयार हैं। इसी बीच आईपीएल के 18वें सीजन से पहले एक बड़ी टीम का मालिकाना हक बदलने वाला है।

Ad

गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी को टोरेंट ग्रुप ने कर ली खरीदने की तैयारी

जी हां... आईपीएल 2022 में पहली बार हिस्सा लेने वाली गुजरात टाइटंस का मालिकाना हक अब दूसरी कंपनी के हवाले होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अहमदाबाद बेस्ड टोरेंट ग्रुप गुजरात टाइटंस की बहुमत हिस्सेदारी लेने जा रहा है। जहां रिपोर्ट्स की माने तो टोरेंट ग्रुप गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी के 67 प्रतिशत शेयर को खरीदने के लिए तैयार है और ये सौदा आईपीएल 2025 से पहले होने वाला है।

Ad

फ्रेंचाइजी की 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने को तैयार है टोरेंट ग्रुप

आईपीएल की फ्रेंचाइजी को लेकर CVC कैपिटल पार्टनर (इरेलिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड) ने साल 2021 में गुजरात टाइटंस टीम को 5625 करोड़ रुपये में खरीदा था। जिसके बाद इस फ्रेंचाइजी की टीम 2022 में पहली बार आईपीएल खेलने उतरी और पहले ही सीजन में खिताब को अपने नाम किया। इसके बाद गुजरात ने 2023 के दूसरे सीजन में रनरअप रहने में कामयाबी हासिल की थी। 2024 में गुजरात का प्रदर्शन खास नहीं रहा था। लेकिन अब 3 सीजन के बाद ही इस टीम की हिस्सेदारी होने जा रही है।

आईपीएल 2021 में 2 नई टीमों को जोड़ने के लिए हुई नीलामी प्रक्रिया में टोरेंट ग्रुप ने भी अपना भाग्य अजमाया था। लेकिन तब वो सफल नहीं हो सके थे और CVC कैपिटल्स पार्टनर ने अहमदाबाद बेस्ड गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी खरीद ली थी। अब टोरेंट ग्रुप उसी फ्रेंचाइजी की पार्टनरशिप खरीदने जा रही है। जहां अब इसे लेकर अंतिम फैसला आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को करना है। इस अंतिम फैसले से पहले दोनों ही ग्रुप के बीच इस फ्रेंचाइजी की हिस्सेदारी को लेकर कागजी कार्रवाई पूरी करनी होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications