Champions Trophy से पहले पाकिस्तान की खुली पोल, न्यूजीलैंड ने बुरी तरह दी शिकस्त; गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज ने जड़ा विस्फोटक शतक

Photo Credit: X@TheRealPCB
Photo Credit: X@TheRealPCB

PAK vs NZ 1st ODI Tri-Series: वर्तमान में पाकिस्तान में ट्राई सीरीज सीरीज का आयोजन हो रहा है, जिसका पहला वनडे मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 78 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए थे। जवाबी पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम 47.5 ओवरों में 253 रन पर ढेर हो गई।

Ad

ग्लेन फिलिप्स ने की शानदार बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। ओपनर विल यंग सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद रचिन रविंद्र भी 39 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद केन विलियमसन और डैरिल मिचेल ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। पूर्व कप्तान विलियमसन 58 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मिचेल के बल्ले से 81 रन निकले।

इसके बाद ग्लेन फिलिप्स का उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला। गुजरात टाइटंस के इस बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली, खासकर शाहीन शाह अफरीदी की। फिलिप्स ने भले ही अपनी पारी की शुरुआत धीमी तरीके से की थी, लेकिन उन्होंने इसका अंतर तूफानी अंदाज में किया। फिलिप्स ने 74 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। उनकी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पूरे ओवर खेलने के बाद, 6 विकेट खोकर 330 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से सबसे अधिक विकेट शाहीन अफरीदी (3) ने लिए।

पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने किया निराश

टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही थी। 52 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा था। वहीं, 102 के स्कोर पर कामरान गुलाम के रूप में टीम ने अपना दूसरा विकेट खोया। इसके बाद पाकिस्तान टीम ने निरंतर अंतराल पर अपने विकेट खोए। फखर जमान एक छोर पर डटे रहे, लेकिन कोई उनका साथ नहीं निभा पा रहा था।

बाबर आजम (10) और मोहम्मद रिजवान (3) जैसे सीनियर प्लेयर्स भी फ्लॉप रहे। यही वजह रही कि पूरी पाकिस्तानी टीम 48वें ओवर में 252 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने 78 रन से मैच अपने नाम करने में कामयाब रही। हेनरी और सैंटनर के खाते में 3-3 विकेट आए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications