Sai Kishore Picks 7 Wickets Against Durham: भारत में घरेलू सीजन की शुरुआत दलीप ट्रॉफी से होगी। ये ट्रॉफी 28 अगस्त से 15 सितंबर तक खेली जाएगी। दलीप ट्रॉफी में गुजरात टाइटंस के धाकड़ स्पिनर साउथ जोन की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। इवेंट के शुरू होने से पहले साई किशोर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं, जिसमें वह सरे की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। डरहम के खिलाफ हो रहे मैच में उन्होंने अपनी कमाल की गेंदबाजी से 7 विकेट हासिल कर लिए हैं।साई किशोर ने हासिल किए 7 विकेटबाएं हाथ के इस स्पिनर ने काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन 1 में पहला मैच यॉर्कशायर के खिलाफ खेला था, साई ने दोनों पारियों में कुल 4 विकेट हासिल किए थे। ये मैच ड्रॉ रहा था। डरहम के विरुद्ध हो रहे मैच में साई का अलग ही रूप देखने को मिला। उन्होंने पहली इनिंग में 2 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद साई ने दूसरी पारी में पंजा खोला। इस परफॉरमेंस के जरिए साई भारत की टेस्ट टीम में शामिल होने का जोरदार दावा पेश कर रहे हैं।उनके प्रदर्शन की मदद से डरहम की टीम दूसरी पारी में 344 रनों पर ढेर हो गई। सरे को मैच को जीतने के लिए 176 रन का टारगेट मिला है। काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने से पहले साई तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में खेलते हुए नजर आए थे, जिसमें वह तिरुप्पुर की टीम की तरफ से खेले थे। साई ने टूर्नामेंट में 9 मैचों में 12 विकेट झटके थे।साई किशोर के फर्स्ट क्लास करियर के आंकड़े29 वर्षीय इस गेंदबाज के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर के आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 47 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान साई ने 23.91 की औसत से 196 विकेट हासिल किए हैं। इसमें 12 पांच विकेट हॉल और 1 दस विकेट हॉल शामिल है। 7/70 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इस आंकड़ों को देखकर पता चलता है कि साई के पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हालांकि, इसके बावजूद अभी तक उनका टेस्ट डेब्यू नहीं हुआ है।