गुलबदीन नायब का 'फेक इंजरी' पर आया पहला रिएक्शन, फ़िल्मी स्टाइल में आर अश्विन को दिया जवाब

 आर अश्विन ने गुलबदीन नायब को रेड कार्ड देने के लिए कहा था
आर अश्विन ने गुलबदीन नायब को रेड कार्ड देने के लिए कहा था

Gulbadin Naib First Reaction on Fake Injury: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) ने इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। सुपर 8 चरण के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस के तहत 8 रन से मात दी और बांग्लादेश के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया को भी वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया। हालांकि इस मैच में काफी रोमांच और ड्रामा देखने को मिला, जिसमें सबसे ऊपर गुलबदीन नायब की अचानक हुई इंजरी रही

Ad

दरअसल, अफगान टीम के कोच जोनाथन ट्रोट ने बारिश आता देखे मुकाबले को धीमा करने का इशारा किया। उनका यह इशारा गुलबदीन नायब समझ गए और अचानक से उनके पैर में खिंचाव आ गया, जिससे फिजियो मैदान पर आया और मैच कुछ देर के लिए रुका। लेकिन तभी बारिश आ गई और मुकाबले पर ब्रेक लग गया।

गुलबदीन नायब की इस चोट के चर्चे सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में लगातार हो रही है और उस दौरान टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने भी मजेदार ट्वीट करते हुए कहा था कि, 'गुलबदीन नायब के लिए रेड कार्ड', साथ ही उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी शेयर की। रविचंद्रन अश्विन के इस ट्वीट पर अब गुलबदीन नायब ने अपना पहला रिएक्शन इस चर्चित घटना को लेकर दिया है। गुलबदीन ने अश्विन के ट्वीट को रीट्वीट किया और लिखा कि, 'कभी ख़ुशी कभी गम में होता है, हैमस्ट्रिंग।'

Ad

गुलबदीन के एक्शन पर भड़के ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जाम्पा

गुलबदीन की चोट कितनी गंभीर रही यह तो वह खुद और अफगान टीम के फिजियो ही बता सकते हैं लेकिन उनकी चोट पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एडम जाम्पा नाराज नजर आये। उन्होंने इन्स्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की, जिसमें उन्होंने इस इंजरी को नया नाम देकर कटाक्ष कसा है। एडम जाम्पा ने अफगानिस्तान-बांग्लादेश मैच का फोटो क्लिक किया, जिसमें गुलबदीन अपनी हैमस्ट्रिंग को पकड़ कर मैदान पर गिर गए थे। इस फोटो पर जाम्पा ने लिखा कि 'वही पुरानी रेनस्ट्रिंग।' एडम जाम्पा का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हालांकि चोट के थोड़ी ही देर बाद गुलबदीन अफागनिस्तान के लिए गेंदबाजी करते हुए नजर आए जिसके बाद फैंस उनपर चोट की एक्टिंग करने का आरोप लगा रहे हैं। गुलबदीन ने 2 ओवर में 5 रन दिए और 1 विकेट भी प्राप्त किया

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications