गस एटकिंसन ने WI पर बरपाया कहर; 12 विकेट लेकर डेब्यू टेस्ट को बनाया यादगार, ENG को दिलाई बड़ी जीत

England v West Indies - 1st Test Match: Day One
गस एटकिंसन का टेस्ट डेब्यू यादगार रहा

Gus Atkinson dream test debut: लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 114 रन से हराकर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अपनी दोनों पारी में फ्लॉप साबित हुए और इसी वजह से कैरेबियाई टीम को एक बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा। यह मुकाबला जेम्स एंडरसन के करियर का आखिरी साबित हुआ तो वहीं गस एटकिंसन के लिए लाल गेंद के फॉर्मेट में डेब्यू का मौका बना। एटकिंसन ने अपने डेब्यू को यादगार बनाया और मैच में 10 विकेट हॉल लेते हुए कुल 11 विकेट झटके।

Ad

गस एटकिंसन ने डेब्यू टेस्ट मैच में मचाया धमाल

26 वर्षीय गस एटकिंसन ने लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेलने से पहले अभी तक अपने करियर में 9 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल ही खेले थे। उन्हें लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने इसे यादगार बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 45 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे, जबकि दूसरी पारी में 61 रन देकर 5 विकेट झटके। इस तरह उन्होंने 12/106 के गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किए, जो डेब्यू टेस्ट में चौथे सर्वश्रेष्ठ हैं।

Ad

जेम्स एंडरसन को मिली जीत के साथ विदाई

लॉर्ड्स टेस्ट इंग्लैंड के फैंस के लिए काफी भावनात्मक भी रहा, क्योंकि इसी के साथ जेम्स एंडरसन की विदाई भी हो गई। एंडरसन ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद संन्यास ले लेंगे। इसी वजह से उन्हें सिर्फ एक ही टेस्ट के लिए स्क्वाड में जगह मिली थी। अंतिम टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने दोनों पारी को मिलाकर कुल 4 विकेट झटके और फैंस को जश्न मनाने का मौका दिया।

मुकाबले की बात की जाए तो टॉस हारकर वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 का ही स्कोर बना पाई। जवाब में इंग्लैंड ने 371 का स्कोर बनाया और 250 रन की अहम बढ़त हासिल की। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी जूझते नजर आए और पूरी टीम 136 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह इंग्लैंड को बड़ी जीत मिली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications