इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज ने की खास विश्व रिकॉर्ड की बराबरी, टेस्ट क्रिकेट में पहले ही साल मचाया तहलका

Neeraj
New Zealand v England - 2nd Test: Day 3 - Source: Getty
New Zealand v England - 2nd Test: Day 3 - Source: Getty

Gus Atkinson equals Australian great claims 50th test wicket: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे एवं अंतिम टेस्ट के पहले दिन मुकाबला लगभग बराबरी का रहा। दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 315 रन बना लिए हैं लेकिन उन्होंने अपने नौ विकेट भी गंवा दिए हैं। इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन पहले दिन काफी प्रभावशाली गेंदबाज रहे जिन्होंने तीन विकेट हासिल किए। अपने तीन विकेटों में से दूसरा विकेट लेते ही एटकिंसन ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज तेज गेंदबाज के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। आइए जानते हैं एटकिंसन ने क्या रिकॉर्ड बनाया है।

Ad

गस एटकिंसन ने बनाया ये रिकॉर्ड

एटकिंसन ने इस साल जुलाई में ही अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और अब उन्होंने टेस्ट में अपने 50 विकेट भी पूरे किए हैं। टेस्ट क्रिकेटर के रूप में अपने पहले ही साल में 50 विकेटों के आंकड़े को छूने वाले एटकिंसन दुनिया के केवल दूसरे और इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने हैं।

Ad

एटकिंसन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज टेरी एल्डरमैन के रिकॉर्ड की बराबरी की है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेटर के रूप में अपने पहले ही साल में 50 विकेट लेने का कारनामा सर्वप्रथम किया था। एल्डरमैन ने अपने 10 में टेस्ट में ही 50 विकेट पूरे किए थे तो वही एटकिंसन ने 11वें टेस्ट में 50 विकेट पूरे किए हैं। एल्डरमैन पहले साल में 10 टेस्ट में 54 विकेट ले गए थे।

इस साल दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं एटकिंसन

एटकिंसन ने इस साल 51 विकेट अब तक हासिल कर लिए हैं और वह इस साल दूसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाद वह इस साल टेस्ट में 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के केवल दूसरे गेंदबाज बने हैं। बुमराह इस साल का अपना 12वां टेस्ट खेल रहे हैं और अब तक उन्होंने 53 विकेट्स चटकाए हैं।

इंग्लैंड के ही ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने भी इस साल 47 विकेट ले लिए हैं। बशीर के पास इस साल 50 विकेट पूरे करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेटर के रूप में पहले साल ही 50 विकेट लेने वाला पहला स्पिनर बनने का भी मौका होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications