Gus Atkinson Record in Lords: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लिश टीम की ओर से उम्दा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इंग्लैंड की पहली पारी में जो रूट के अलावा युवा तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने भी शतक जड़ा। इस शतकीय पारी की मदद से वह लॉर्ड्स में अनोखा कारनामा करने वाले खिलाड़ियों की खास लिस्ट में शामिल हो गए।इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद जो रूट (143) ने पारी को संभालते हुए अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक जमाया था। वहीं, एटकिंसन आठ नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने क्रीज पर उतरते ही तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक ठोका। एटकिंसन ने 115 गेंदों में 118 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।लॉर्ड्स के मैदान पर गस एटकिंसन ने रचा इतिहासदरअसल, गस एटकिंसन अब लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट में शतक जड़ने और एक मैच में 10 विकेट लेने का करनामा करने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई में किया था। उस मैच में एटकिंसन ने दोनों पारियों में कुल 12 विकेट चटकाए थे। एटकिंसन से पहले ये कारनामा गबी एलन (इंग्लैंड), कीथ मिलर (ऑस्ट्रेलिया), इयान बॉथम (इंग्लैंड), स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) और क्रिस वोक्स (इंग्लैंड) कर चुके हैं। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब हो कि गस एटकिंसन को जेम्स एंडरसन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड के स्क्वाड में शामिल होने का मौका मिला। युवा गेंदबाज ने मौके को अच्छे से भुनाया और जल्द ही टीम के प्रमुख सदस्य बन गए हैं। एटकिंसन अब तक खेले चार मुकाबलों में 26 विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं, बल्लेबाजी भी मौका मिलने पर पूरा योगदान दे रहे हैं।इंग्लैंड की पहली पारी 427 रन पर सिमटी। श्रीलंका की ओर से असिथा फर्नांडो सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 102 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।