Gus Atkinson takes hat-trick: वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और न्यूजीलैंड पर हार का खतरा मंडरा रहा है। इसके पीछे बड़ी वजह न्यूजीलैंड का अपनी पहली पारी में मामूली स्कोर पर ढेर हो जाना है, जिसका श्रेय इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को जाता है। एटकिंसन ने हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी और कीवी टीम 125 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इस तरह इंग्लैंड को अपनी पहली पारी के स्कोर 280 के आधार पर 155 रनों की बढ़त हासिल हो गई। एटकिंसन ने पारी में कुल चार विकेट अपने नाम किए।बेसिन रिजर्व के मैदान पर पहली बार किसी गेंदबाज ने ली टेस्ट हैट्रिकगस एटकिंसन ने न्यूजीलैंड की पारी में अपना पहला विकेट शुरुआत में ही हासिल कर लिया था, जब उन्होंने कीवी ओपनर डेवोन कॉनवे (11) को अपना शिकार बनाया था। इसके बाद, उन्हें कुछ समय तक सफलता हासिल नहीं हुई। हालांकि, इसके बाद जब वह अपने कोटे के नौवां और न्यूजीलैंड की पारी का 35वां ओवर डालने आए तो विकेटों की झड़ी लगा दी। उन्होंने इस ओवर की तीसरी गेंद पर नाथन स्मिथ (14) को बोल्ड किया। इसके बाद, मैट हेनरी और टिम साउदी को खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। इस तरह एटकिंसन ने अपनी हैट्रिक पूरी की। वह वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व स्टेडियम में टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। अभी तक किसी भी गेंदबाज ने ऐसा करने में सफलता हासिल नहीं की थी लेकिन एटकिंसन ने इतिहास रचने का काम किया।दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में 8.5 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें 31 रन खर्च किए हर हैट्रिक सहित चार विकेट झटके। एटकिंसन पिछले कुछ समय से टेस्ट में इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा बन चुके हैं।IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में नहीं मिला था कोई खरीदारसऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में गस एटकिंसन का नाम भी था लेकिन उन्हें निराश होना पड़ा। इस इंग्लिश गेंदबाज पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं लगाया और वह अनसोल्ड रहे। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था। एटकिंसन इससे पहले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे चुके हैं लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था।