Keith Barker Suspended for 12 Months: वर्ल्ड क्रिकेट पर इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का खुमार पूरी तरह से चढ़ा नजर आ रहा है। पूरे वर्ल्ड क्रिकेट के स्टार खिलाड़ियों का जमावड़ा भारत में लगा हुआ है। इसी बीच एक इंग्लिश खिलाड़ी पर मुश्किलें आ गई है। जहां उसे 12 महीने यानी एक साल के लिए क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
इंग्लिश काउंटी क्रिकेट टीम हैंपशायर क्रिकेट क्लब के स्टार तेज गेंदबाज कीथ बार्कर को निलंबित कर दिया गया है। कीथ बार्कर पर प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन करते हुए पाया गया है। जिसे लेकर जांच में पूरी बात सामने आने के बाद अब कीथ बार्कर 12 महीनों तक हर तरह के क्रिकेट से दूर रहेंगे। हैंपशायर के लिए ये एक बड़ा झटका साबित होगा।
कीथ बार्कर को प्रतिबंधित दवा के सेवन का पाया गया दोषी
ये मामला 2024 का है जब मई में कीथ बार्कर के प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन की बात सामने आयी थी। इस जांच में सकारात्मक परीक्षण सामने आया है। इस मामले को लेकर पिछले महीने 5 मई को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की एंटी डोपिंग एजेंसी में सुनवाई की गई। जिसमें कीथ बार्कर ने प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन करने की बात कबूल की उन्हें एंटी डोपिंग के 2 निमयों का उल्लंघन पाया गया। जिसके बाद अब वो 4 जुलाई को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर पाएंगे। क्योंकि ये मामला पिछले साल का है तो मई 2024 से इसे लागू माना जाएगा।
हैंपशायर की ओर से जारी एक बयान में कीथ बार्कर ने अपनी बात रखी और कहा और कहा,
"पिछले नौ महीनों में मैं अपनी सुनवाई के नतीजों तक पहुंचने वाली एक बहुत ही तनावपूर्ण, थकाऊ प्रक्रिया का हिस्सा रहा हूं। एक वास्तविक एडमिनिस्ट्रेडिव की गलती के कारण अपने करियर और उस खेल से दूर होने के लिए मजबूर होना, जिसे मैं बचपन से ही प्यार करता रहा हूं, मानसिक रूप से थका देने वाला रहा है और मुझे अपने करियर के नुकसान का डर सता रहा है, जो मेरे लिए बहुत प्रिय है।
उन्होंने आगे कहा,
"मैं पीसीए, मेरे मामले पर काम करने वाले सभी प्रोफेशनल, हैम्पशायर क्रिकेट और परिवार और दोस्तों के समर्थन का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे इस कठिन समय से बाहर निकलने में मदद की। मैं उस खेल को खेलने के लिए उत्सुक हूं, जिसे मैं प्यार करता हूं। मुझे उम्मीद है कि कोई भी युवा प्रोफेशनल खेल में दवा और एंटी-डोपिंग प्रोसेस के बारे में अलर्ट रहे।