28 वर्षीय स्पिनर ने किया अचानक से संन्यास का ऐलान, बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाते हुए दी लीगल एक्शन की धमकी; बड़ी वजह आई सामने 

Pakistan v Scotland - ICC Men
हमजा ताहिर ने बोर्ड पर लगाए गंभीर आरोप

Hamza Tahir on Scotland Cricket: स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर चर्चा में है। बोर्ड पर एक खिलाड़ी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, स्कॉटलैंड के स्पिनर हमजा ताहिर ने बोर्ड पर नस्लवाद का आरोप लगाते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया है। हमजा ने बोर्ड को लीगल एक्शन की धमकी भी दी है। ताहिर ने संन्यास का ऐलान करते हुए स्कॉटलैंड क्रिकेट पर दक्षिण एशियाई खिलाड़ियों के खिलाफ नस्लवाद का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम (Scotland Cricket Team) में दक्षिण एशियाई खिलाड़ियों को जगह बनाने के लिए और सभी से दोगुना अच्छा प्रदर्शन करना होता है।

Ad

स्कॉटलैंड क्रिकेट पर हमजा ने लगाए गंभीर आरोप

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार हमजा ताहिर ने बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘यह रंग के आधार पर खिलाड़ी पर आने वाली बाधाओं का एक छोटा सा हिस्सा है। टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में मुझे हमेशा लगा कि मुझे रोका गया है औऱ दुनिया के सामने यह दिखाने की अनुमति नहीं दी गई है कि मैं क्या कर सकता हूं और बड़े मंच पर अपना नाम कैसे बना सकता हूं।

दरअसल, स्कॉटलैंड क्रिकेट ने हमजा ताहिर को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्क्वाड में शामिल नहीं किया था। वहीं बोर्ड ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी हटा दिया था। स्कॉटलैंड क्रिकेट के इन फैसलों से ताहिर काफी नाराज चल रहे थे।

Ad

28 वर्षीय फिरकी गेंदबाज ने कहा, ‘मैंने खेल को और स्कॉटलैंड क्रिकेट को बहुत कुछ दिया। हालांकि जब पीछे मुड़कर देखता हूं तो यह समय की बर्बादी लगती है। मैंने कड़ी मेहनत की बहुत प्रयास किया लेकिन इसका उचित प्रतिफल नहीं मिला। यहां बहुत जहरीला माहौल है और मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं।'

ताहिर ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बताया, ’25 मार्च की बात है मेरे कॉन्ट्रैक्ट की समाप्ति के 5 दिन पहले मुझे क्रिकेट स्कॉटलैंड से किसी ने फोन कर बताया कि मेरा कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया जाएगा।’

यह पहली बार नहीं है जब किसी खिलाड़ी ने स्कॉलैंड क्रिकेट पर नस्लवाद का आरोप लगाया है। हमजा ताहिर के पहले स्कॉटलैंड के पूर्व खिलाड़ी माजिद हक और कासिम शेख ने भी ऐसी शिकायत 2 साल पहले की थी। उनकी शिकायतों के बाद स्वतंत्र समीक्षा की गई थी जिसमें पाया गया था कि स्कॉटलैंड क्रिकेट का नेतृत्व और प्रशासन नस्लवादी है। इस जांच की रिपोर्ट प्रकाशित होने के एक दिन पहले पूरे बोर्ड ने इस्तीफा दे दिया था।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications