भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) अपने दोस्तों की मदद से इस समय कोरोना मरीजों की मदद के लिए बेड दिलाने या ऑक्सीजन दिलाने के काम कर रहे हैं और ऐसा करके वह संतुष्ट भी होंगे। जब भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ियों ने मदद की, उस समय विहारी ने वॉरविकशायर के लिए खेलते हुए 100 वॉलंटियर की एक टीम बनाई जिसमें आंध्र प्रदेश से उनके दोस्त और चाहने वाले शामिल हैं। ये सभी लोग मरीजों के लिए प्लाज्मा, ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड और इंजेक्शन की व्यवस्था कर रहे हैं।विहारी ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि मैं खुद को महिमामंडित नहीं करना चाहता, मैं जमीनी स्तर पर लोगों की मदद करने के इरादे से काम कर रहा हूं, जिन्हें वास्तव में इन कठिन समय में हर संभव मदद की जरूरत है। अभी तो यह एक शुरुआत है।विहारी काउंटी चैम्पियनशिप में खेलने के लिए अप्रैल की शुरुआत में इंग्लैंड के लिए रवाना हुए और उम्मीद की जा रही है कि जब वे 3 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले इंग्लैंड में ही टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे।हनुमा विहारी ऐसे करते हैं मददविहारी ने कहा कि मेरे पास व्हाट्सएप ग्रुप पर वॉलंटियर्स के रूप में लगभग 100 लोग हैं और यह उनकी कड़ी मेहनत है कि हम कुछ लोगों की मदद करने में सक्षम रहे हैं। हां मैं एक क्रिकेटर हूं जिसे अच्छी तरह जाना जाता है लेकिन मैं मदद उनके बिना थके किये गए प्रयासों के कारण कर पाता हूँ। यहां तक कि मेरी पत्नी, बहन और आंध्र के मेरे कुछ साथी भी मेरी वॉलंटियर्स टीम का हिस्सा हैं। उनका समर्थन देखकर बहुत खुशी हुई।I missed a tweet of someone requiring a remdesivir injection in Bangalore. Kindly DM with patient details.— Hanuma vihari (@Hanumavihari) May 14, 2021भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि जब कोरोना वायरस से दूसरी लहर ज्यादा भयावह हुई तब मैंने अपने प्रशंसकों और दोस्तों के साथ मिलकर मदद के लिए आगे आने का निर्णय लिया।