हरभजन सिंह और सुरेश रैना को रिटायर होने के बाद BCCI से मिलती है बड़ी रकम, जानें दोनों की पेंशन में कितना है अंतर

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह और सुरेश रैना की बीसीसीआई पेंशन (photo credit: instagram/sureshraina3,,harbhajan3)

Harbhajan Singh and Suresh Raina BCCI Pension: भारत में अन्य खेलों की बजाय क्रिकेट को ज्यादा प्राथमिकता मिलती है। क्रिकेट के दम पर भारतीय क्रिकेटर्स ने लोकप्रियता तो हासिल की ही है, साथ ही भारतीय क्रिकेटर्स अपनी लग्जरी लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं। क्रिकेटर्स ने क्रिकेट की बदौलत दौलत और शोहरत दोनों हासिल की हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है। वहीं, क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों का पूरा ध्यान रखता है। जैसे अन्य सरकारी नौकरी में रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलती है, उसी तरह से बीसीसीआई की तरफ से भी रिटायर खिलाड़ियों को हर महीने पेंशन के रूप में हजारों रुपए मिलते हैं। इसी कड़ी में हम आपको पूर्व क्रिकेटर्स हरभजन सिंह और सुरेश रैना की बीसीसीआई पेंशन के बारे में बताएंगे। आइए, देखें दोनों की पेंशन में कितना अंतर है।

Ad

हरभजन सिंह को बीसीसीआई से मिलती है हजारों की रकम

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने 2021 के दिसंबर महीने में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था, जिसके बाद बीसीसीआई से मिलने वाली सैलरी उनकी पेंशन में बदल गई। हरभजन सिंह को हर महीने बीसीसीआई से 60,000 रुपए पेंशन के रूप में मिलते हैं। हरभजन सिंह, जिन्हें लोकप्रिय रूप से "टर्बनेटर" के नाम से जाना जाता है, क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उनकी कमाई में कोई फर्क नहीं पड़ा है। वे ब्रांड प्रमोशन के जरिए अच्छी-खासी कमाई करते हैं।

सुरेश रैना की बीसीसीआई पेंशन

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सुरेश रैना की लोकप्रियता और नेटवर्थ दोनों में कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। अगर पूर्व क्रिकेटर की बीसीसीआई पेंशन की बात करें तो उन्हें भी दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह की तरह हर महीने 60,000 रुपए मिलते हैं। वहीं, सुरेश रैना की नेटवर्थ करोड़ों में है। सुरेश रैना का घर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के गाजियाबाद में स्थित है, जिसकी कीमत लगभग 18 करोड़ रुपए है। राजनगर में उनका घर नए डिजाइन का बना हुआ है। देखने में उनका घर किसी महल से कम नहीं है। उनके घर में एक बड़ी बालकनी, वर्कआउट के लिए आउटडोर जिम, गार्डन एरिया और स्पेशल थिएटर रूम भी हैं।

खास बात यह है कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दोनों पूर्व क्रिकेटर्स कमेंट्री बॉक्स में नजर आते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications